4-april-2025-current-affairs-in-hindi

4 April 2025 Current Affairs- 4 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

4 April 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

4 April 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 4 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘4 April 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 4 अप्रैल 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q. भारत ने 2025 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कितने पदक जीते हैं?
A.10
B.12
C.14
D.16
Answer – 10
भारत ने 2025 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कुल 10 पदक जीते हैं. बता दें कि यह चैंपियनशिप अम्मान में आयोजित हुई थी. वहीं इसमें दीपक पूनिया और उदित ने रजत पदक जीता है.

Q. उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
A.सुधीर चौधरी
B.निकिल सिंघल
C.राघव यादव
D.अनूप कुमार
Answer – निकिल सिंघल
प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न पुरस्कार से निकिल सिंघल को सम्मानित किया गया है. बता दें कि निकिल एक प्रतिष्ठित मीडिया रणनीतिकार होने के साथ ही विगर मीडिया वर्ल्डवाइड के संस्थापक और नोएडा हाई राइज फेडरेशन के अध्यक्ष हैं. तपस्या फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इन्हें यह सम्मान दिया गया.

Q. आरबीआई में 2000 रूपये के कितने फीसदी नोट वापस आ गए हैं?
A.95.65 फीसदी
B.97.32 फीसदी
C.98.02 फीसदी
D.98.21 फीसदी
Answer – 98.21 फीसदी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रूपये के 98.21 फीसदी नोटों को जनता से वापस ले लिया है. यानी की अभी भी जनता के पास 6,366 करोड़ रूपये मूल्य के नोट बाकी रह गए हैं. बता दें कि यह आंकड़ा आरबीआई द्वारा जारी किया गया है.

Read Also...  26 July 2021 Current Affairs

Q. नीति NCAER राज्य आर्थिक मंच पोर्टल किसने शुरू किया है?
A.पीएम मोदी
B.अमित शाह
C.निर्मला सीतारमण
D.राजनाथ सिंह
Answer – निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने “नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम” पोर्टल शुरू कर दिया है. इस पोर्टल का उपयोग राज्यों को बेहतर वित्तीय प्रबंधन और नीतिगत निर्णय लेने में किया जाएगा. इसे आयोग और नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के सहयोग से किया गया है.

Q. स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन कहां हो रहा है?
A.जयपुर
B.महाराष्ट्र
C.दिल्ली
D. पंजाब
Answer – दिल्ली
देश की राजधानी नई दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है. इसमें 3000+ स्टार्टअप्स और 1000+ निवेशक शामिल हुए हैं.वहीं यह आयोजन 3 से 5 अप्रैल तक चलेगा.

Q. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लोकसभा में कितने सांसदों का समर्थन मिला?
A.288
B.298
C.290
D.293
Answer – 288
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बहुतमत के साथ पास हो गया. दरअसल इस बिल के लिए हुई वोटिंग में कुल 520 सांसदों ने भाग लिया और इसमें से 288 सांसदों ने पक्ष में मतदान किया और 232 सांसदों ने विरोध में मतदान किया.

Q. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां हो रहा है?
A.थाईलैंड
B.भूटान
C.नेपाल
D.म्यांमार
Answer – थाइलैंड
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (BIMSTEC Summit 2025) का आयोजन थाइलैंड में किया जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन ने भाग लेने के लिए दो दिवसीय थाईलैंड यात्रा पर पहुंच गए हैं. बता दें कि यह छठवां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन है.

Q. भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में कितने रेल इंजनों का निर्माण किया है?
A.1735
B.1696
C.1852
D.1681
Answer – 1681
रेल इंजनों के निर्माण में भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में अमरीका और यूरोप को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल भारत ने इस वित्त वर्ष में कुल 1,681 रेल इंजनों का निर्माण किया है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 24 April 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *