startup-maha-kumbh-in-delhi

Startup Mahakumbh 2025: दिल्ली में ‘स्टार्टअप महाकुंभ-2025’

स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली में शुरू, 3000 स्टार्टअप्स और 64 देश ले रहे हिस्सा

Startup Mahakumbh 2025– देश की राजधानी दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान इस स्टार्टअप महाकुंभ में 3 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स हिस्सा ले रहे हैं. इसका आयोजन 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक किया जा रहा है.

भारत की राजधानी दिल्ली में 3 दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है. बात दें कि यह स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा एडिशन है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं, जो स्टार्टअप्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने भारतीयों को वैश्विक स्तर पर पहुंचने के लिए बड़ा सोचने की नसीहत दी. वहीं उन्होंने अन्य कंपनियों में काम करने वाले भारतीयों को दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने पर भी फोकस करने को कहा. जानकारी के लिए बता दें कि यह आयोजन भारत मंडपम में 3 अप्रैल से शुरू हुआ है और 5 अप्रैल तक चलेगा.

64 देशों के प्रतिनिधि शामिल

स्टार्टअप महाकुंभ 2025 को लेकर DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कई महत्वूर्ण जानकारियां साझा की. इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप्स की संख्या को लेकर कहा कि इस आयोजन में लगभग 3000 स्टार्टअप्स हिस्सा ले रहे हैं. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इसमें शामिल होने के लिए 64 देशों के प्रतिनिधि आए हैं. गौरतलब है कि बीते वर्ष के मुकाबले यह आयोजन काफी बड़ा है. बीते वर्ष 1500 स्टार्टअप इस आयोजन में शामिल हुए थे. वहीं इसका आयोज भी पिछले वर्ष से करीब दोगुने क्षेत्र में हो रहा है.

Read Also...  दिल्ली सरकार बजट 2022-23 - Delhi Govt Budget 2022-23

भारतीय स्टार्टअप में घरेलू निवेशकों का योगदान बढ़ना जरूरी – पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय स्टार्टअप में घरेलू निवेशकों का योगदान बढ़ाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप में घरेलू निवेशकों को अपना योगदान देना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि यह योगदान विदेशी निवेशकों की तुलना में ज्यादा होना चाहिए. साथ ही यह भी बता दें कि सरकार द्वारा स्टार्टअप एआई चैलेंज लॉन्च किया गया है. बता दें कि सरकार ने यह 20 करोड़ रुपये के कुल फंडिंग पूल के साथ लॉन्च किया है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *