4 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 4 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

4 July 2022 Current Affairs in Hindi – 4 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (4 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 4 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 4 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 4 July 2022 in Hindi

4 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 4 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा किस राज्य में चालू किया गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • पंजाब
  • तेलंगाना
Show Answer
Ans. तेलंगाना - तेलंगाना के रामागुंडम में हाल ही में भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा चालू किया गया है. तैरती सौर ऊर्जा परियोजना के तहत शुरू किये गए सोलर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट है. यह उन्नत तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ संचालित है.

निम्न में से किसने हाल ही में एक मानव रहित लड़ाकू विमान ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का परीक्षण किया है?

  • नासा
  • इसरो
  • स्पेस एक्स
  • डीआरडीओ
Show Answer
Ans. डीआरडीओ - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने हाल ही में एक मानव रहित लड़ाकू विमान ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का परीक्षण किया है. यह विमान का परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में किया गया था. ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान थी जो पूर्ण रूप से स्वायत्त मोड में संचालित होता है.

हाल ही में किसके द्वारा एशिया प्रशांत स्थिरता सूचकांक 2021 जारी किया गया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • नाइट फ्रैंक
Show Answer
Ans. नाइट फ्रैंक - नाइट फ्रैंक के द्वारा हाल ही में एशिया प्रशांत स्थिरता सूचकांक 2021 जारी किया गया है. जिसमे चार भारतीय शहरों, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई को शीर्ष 20 स्थायी शहरों में स्थान दिया गया है. इस इंडेक्स में सिंगापुर सबसे ऊपर है उसके बाद सिडनी, वेलिंगटन, पर्थ और मेलबर्न का स्थान है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता है?

  • दिल्ली सरकार
  • गुजरात सरकार
  • बिहार सरकार
  • ओडिशा सरकार
Show Answer
Ans. ओडिशा सरकार - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग, ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता है. जबकि बिहार और हरियाणा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में भारती एयरटेल और किस कंपनी के प्रस्तावित इक्विटी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • गूगल
Show Answer
Ans. गूगल - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में भारती एयरटेल और गूगल कंपनी के प्रस्तावित इक्विटी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. गूगल कंपनी द्वारा भारती एयरटेल में 1.28 प्रतिशत निवेश के लिए लगभग $ 1 बिलियन को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा मंजूरी दी गई है.

निम्न में से किस देश के मैड्रिड में आयोजित नाटो मैड्रिड शिखर सम्मेलन 2022 का हाल ही में समापन हुआ है?

  • जर्मनी
  • ब्रिटेन
  • इंग्लैंड
  • स्पेन
Show Answer
Ans. स्पेन - स्पेन के मैड्रिड में आयोजित नाटो मैड्रिड शिखर सम्मेलन 2022 का हाल ही में समापन हुआ है. वर्ष 1957 में पेरिस में आयोजित पहली शिखर बैठक के बाद से यह शिखर सम्मेलन का 32 वां संस्करण था. इस सम्मेलन की अध्यक्षता नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने की थी

इनमे से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने CAPSTONE अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?

  • नासा
  • इसरो
  • स्पेस एक्स
  • डीआरडीओ
Show Answer
Ans. नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के शोधकर्ताओं ने न्यूजीलैंड से CAPSTONE अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. इस मिशन CAPSTONE नाम "सिस्लुनर ऑटोनॉमस पोजिशनिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस एंड नेविगेशन एक्सपेरिमेंट" है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में टी-हब सुविधा खोली है?

  • केरल सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • पंजाब सरकार
  • तेलंगाना सरकार
Show Answer
Ans. तेलंगाना सरकार - तेलंगाना सरकार ने हाल ही में टी-हब सुविधा खोली है. इस सुविधा की उद्योगपति रतन टाटा ने सराहना की है. तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा नवाचार परिसर खोला और घोषणा की कि शहर जल्द ही स्टार्टअप कंपनियों में अगले महत्वपूर्ण नवाचार का उत्पादन करेगा.
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 07 October 2017 for SSC Exam
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *