6 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 6 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi

6 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

6 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 6 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘6 February 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 6 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: भारत के किस राज्य में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विश्वविद्यालय स्थापित किया जाने की घोषणा की गयी है?
क. पंजाब
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. दिल्ली
Answer: महाराष्ट्र

Q: कितने बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप ने 33 वर्ष की उम्र में पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है?
क. 2 बार
ख. 4 बार
ग. 6 बार
घ. 8 बार
Answer: 2 बार

Q: भारत और मालदीव के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन’का कौन सा संस्करण 2-15 फरवरी 2025 तक मालदीव में आयोजित किया जा रहा है?
क. 11वां संस्करण
ख. 12वां संस्करण
ग. 13वां संस्करण
घ. 15वां संस्करण
Answer: 13वां संस्करण

Q: वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को किस टीम ने कप्तान बनाया है?
क. रॉयल चैलेंजर बंगलोर
ख. चेन्नई सुपर किंग्स
ग. दिल्ली कैपिटल
घ. गुजरात जायंट्स
Answer: गुजरात जायंट्स

Q: किस देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने देश के सार्वजनिक अस्पतालों के लिये वित्त पोषण बढ़ाने की घोषणा की है?
क. जापान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अफ्रीका
घ. चीन
Answer: ऑस्ट्रेलिया

Q: हाल ही में कौन सा गेंदबाज 461 टी20 मैचों में 633 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गया है?
क. राशिद खान
ख. युज्वेंदर चहल
ग. आर अश्विन
घ. मोहमद नवी
Answer: राशिद खान

Read Also...  23 जुलाई 2024 - करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Q: हाल ही में किसने उच्च उत्पादकता के लिए नई कृषि-तकनीक योजनाओं का शुभारंभ किया है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. शिक्षा आयोग
घ. केंद्र सरकार
Answer: केंद्र सरकार

Q: वैश्विक घरेलू उड़ान भार रैंकिंग में 86.4% का प्रभावशाली आंकड़ा दर्ज करने के साथ भारत कौन से स्थान पर रहा है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे
Answer: पहले

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *