8 फरवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 8 February 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs gk in Hindi – 8 फरवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 8 फरवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (8 February 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 8 फरवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.

केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में किस राज्य के देवघर में नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • झारखण्ड
  • केरल
  • उत्तर देखें
    झारखण्ड - केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में झारखण्ड के देवघर में नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी है. भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) की ओर से 450 करोड़ रुपये की संयंत्र की स्थापना की जाएगी.

    डोप टेस्ट में फ़ैल होने पर भारतीय एथलीट दीपा कर्माकर पर कितने महीने का बैन लगाया गया है?

  • 12 महीने
  • 15 महीने
  • 21 महीने
  • 30 महीने
  • उत्तर देखें
    21 महीने - डोप टेस्ट में फ़ैल होने पर भारतीय एथलीट दीपा कर्माकर पर 21 महीने का बैन लगाया गया है. भारतीय जिम्नास्ट को प्रतिबंधित पदार्थ हाइजेनामाइन के सेवन के चलते खेल से दूर कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद पहली बार दीपा ने स्वीकार किया कि अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है.

    ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल बीच सॉकर चैम्पियनशिप किस राज्य ने जीती है?

  • पंजाब
  • गुजरात
  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • उत्तर देखें
    केरल - ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा हाल ही में नेशनल बीच सॉकर चैम्पियनशिप केरल ने जीती है. पंजाब उप विजेता रही। इससे पूर्व सुबह तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में दिल्ली ने उतराखंड को हराया है.

    निम्न में से किस फाइनेंस कंपनी ने राउल रेबेलो को एमडी और सीईओ-नामित नियुक्त किया है?

  • बजाज फाइनेंस
  • एसबीआई फाइनेंस
  • महिंद्रा फाइनेंस
  • आईसीआईसीआई फाइनेंस
  • उत्तर देखें
    महिंद्रा फाइनेंस - महिंद्रा फाइनेंस ने हाल ही में राउल रेबेलो को एमडी और सीईओ-नामित नियुक्त किया है. राउल रेबेलो वर्तमान में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं और 29 अप्रैल 2024 को रमेश अय्यर के सेवानिवृत्त होने पर एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

    भारत, फ्रांस और किस देश ने हाल ही में त्रिपक्षीय ढांचे के तहत सहयोग के क्षेत्रों की घोषणा की है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • यूएई
  • उत्तर देखें
    यूएई - तीनो देशो ने ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन की चुनौती और हिंद महासागर क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक त्रिस्‍तरीय मंच पर सहमति जताई है.

    निम्न में से किसकी प्रोफेसर और शोधकर्ता शमिका रवि को ईएसी-पीएम में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?

  • अर्थशास्त्र
  • भोतिकी
  • सामाजिक
  • इनमे से कोई नहीं
  • उत्तर देखें
    अर्थशास्त्र - अर्थशास्त्र की प्रोफेसर और शोधकर्ता शमिका रवि को ईएसी-पीएम में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन वाशिंगटन डीसी में गवर्नेंस स्टडीज प्रोग्राम की अनिवासी वरिष्ठ फेलो हैं.

    विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन से स्थान पे रहे है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
  • उत्तर देखें
    पहले - विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर रहे है. मॉर्निंग कंसल्ट की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं.

    इनमे से किस पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है

  • पद्म भूषण
  • पदम्श्री
  • पदम् विभूषण
  • भारत रत्न
  • उत्तर देखें
    पद्म भूषण - पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है. वाणी जयराम ने तमिल, मराठी, तेलुगु, हिंदी और भोजपुरी सहित एक दर्जन से अधिक भाषाओं में गाने गाए हैं.
    Read Also...  5 January 2024 Current Affairs in Hindi | 5 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)
    Previous Post Next Post

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *