8 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 8 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

8 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

8 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 8 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘8 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 8 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

8 March 2025 Current Affairs Gk Quiz in Hindi

Q: पीएम मोदी ने किस केंद्र शासित प्रदेश में दमण और दीव के सिलवासा में 2580 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. मुंबई
घ. दादरा और नगर हवेली
Answer:- दादरा और नगर हवेली – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में दमण और दीव के सिलवासा में 2580 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. जिसमे सिलवासा में नमो अस्पताल का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि अगला लक्ष्य स्मार्ट सिटी मिशन, समग्र शिक्षा और पीएम मुद्रा योजना जैसी पहलों में 100 प्रतिशत संतृप्ति हासिल करना है.

Q: 8 मार्च को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
क. अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
ख. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
ग. अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस
घ. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
Answer:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – हर वर्ष पूरे विश्ब में 8 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत 20वीं शताब्दी से होती है, जहां साल 1908 में, न्यूयॉर्क में 15,000 महिलाओं ने अपने काम में सुधार, कम काम के घंटे और मतदान अधिकारों की मांग को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 25 January 2019 GK Questions and Answers

Q: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया है?
क. संजय सिंह
ख. राजनाथ सिंह
ग. हरदीप सिंह
घ. राम मोहन नायडू
Answer:- राम मोहन नायडू – अहमदाबाद में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया. कैफे ने यात्रियों को किफायती और स्वादिष्ट भोजन परोसना शुरू किया है.

Q: किस परिसंघ ने “बोधिपथ फिल्म महोत्सव” का आयोजन किया है?
क. विज्ञान परिसंघ
ख. शिक्षा परिसंघ
ग. महिला परिसंघ
घ. अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ
Answer:- अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ – परम पावन दलाई लामा के सार्वभौमिक उत्तरदायित्व फाउंडेशन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ ने 10-11 मार्च 2025 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में “बोधिपथ फिल्म महोत्सव” का आयोजन करेगा.

Q: किस बैंक ने भारतीय वायु सेना और CSC अकादमी के साथ परियोजना हक्क शुरू करने के लिए समझोता किया है?
क. बैंक ऑफ़ इंडिया
ख. केनरा बैंक
ग. बैंक ऑफ़ इंडिया
घ. एचडीएफसी बैंक
Answer:- एचडीएफसी बैंक – रक्षा पेंशनरों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को वित्तीय सेवाएं, कौशल विकास और आर्थिक समावेशन प्रदान करने के उद्देश्य से एचडीएफसी बैंक ने भारतीय वायु सेना और CSC अकादमी के साथ परियोजना हक्क शुरू करने के लिए समझोता किया है. इसमें 25 सेवा केंद्रों की स्थापना की जाएगी.

Q: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और किस बैंक ने एमएसएमई को बढावा देने के लिए समझोता ज्ञापन किया है?
क. बैंक ऑफ़ इंडिया
ख. केनरा बैंक
ग. बैंक ऑफ़ इंडिया
घ. फेडरल बैंक
Answer:- फेडरल बैंक – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और फेडरल बैंक ने समझोता ज्ञापन किया है. इससे एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए विभिन्न वित्तीय सेवाएँ प्रदान करेगी.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 26 November 2019 Questions and Answers

Q: अंजू राठी राणा को देश की कौन सी महिला विधि सचिव नियुक्त की गयी है?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी
Answer:- पहली – भारत ने अपनी कानूनी और प्रशासनिक इतिहास में एक कीर्तिमान स्थापित किया है. क्योंकी अंजू राठी राणा को देश की पहली महिला विधि सचिव नियुक्त की गयी है.विधि सचिव का पद, जिसे आधिकारिक रूप से सचिव, कानूनी कार्य कहा जाता है, परंपरागत रूप से पुरुषों द्वारा संभाला जाता रहा है.

Q: किस देश ने भारत के पीएम मोदी को ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस से सम्मानित किया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ईरान
घ. बारबाडोस
Answer:- बारबाडोस – रणनीतिक नेतृत्व क्षमता और COVID-19 महामारी के दौरान दी गई सहायता के लिए बारबाडोस ने भारत के पीएम मोदी को ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार भारत और बारबाडोस के बीच मजबूत राजनयिक संबंधों को दर्शाता है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *