9 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 9 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi

9 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

9 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 9 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘9 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 9 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: भारत के किस राज्य में हाल ही में बैंडेड रॉयल तितली की खोज हुई है?
क) केरल
ख) पंजाब
ग) पंजाब
घ) त्रिपुरा
उत्तर: त्रिपुरा

Q: एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता और किससे सम्मानित बहादुर सिंह सागू को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के नए अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है?
क) पद्म श्री
ख) पदम् विभूषण
ग) भारत रत्न
घ) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: पद्म श्री

Q: किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने (AI) को बढ़ावा देना के लिए भारतीय सरकार और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के साथ कई रणनीतिक साझेदारियों की घोषणा की है?
क) गूगल
ख) याहू
ग) माइक्रोसॉफ्ट
घ) मेटा
उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट

Q: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कौन सा संस्करण है?
क) 5वां संस्करण
ख) 7वां संस्करण
ग) 8वां संस्करण
घ) 9वां संस्करण
उत्तर: 9वां संस्करण

Q: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसे भारतीय टीम के उप-कप्तान चुना गया है?
क) सुभ्मन गिल
ख) रिषभ पन्त
ग) सूर्य कुमार यादव
घ) हार्दिक पंड्या
उत्तर: हार्दिक पंड्या

Q: किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने जीवन रक्षा योजना लॉन्च की है?
क) केरल
ख) पंजाब
ग) गुजरात
घ) राजस्थान
उत्तर: राजस्थान

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 9 November 2022 Questions and Answers

Q: दिल्ली पुलिस के शाहदरा थाना ने स्थापना के कितने वर्ष पूरे हो गए है?
क) 10 वर्ष
ख) 20 वर्ष
ग) 50 वर्ष
घ) 110 वर्ष
उत्तर: 110 वर्ष

Q: अंडर-17 जूनियर स्क्वैश ओपन 2025 का टाइटल किसने जीता है?
क) सुमित वर्मा
ख) संजय सिंह
ग) अजय माथुर
घ) अनाहत सिंह
Answer: अनाहत सिंह

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *