World Archery Championship: अदिति स्वामी बनीं वर्ल्ड चैंपियन, जीते गोल्ड मैडल
- Gk Section
- Posted on
World Archery Championships: 17 साल की उम्र में अदिति स्वामी ने रचा इतिहास
World Archery Championships: गणित शिक्षक की बेटी अदिति स्वामी ने महिला टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत का पहला व्यक्तिगत खिताब हासिल किया, वहीँ 21 वर्षीय ओजस देवतले ने पुरुषों के कंपाउंड वर्ग में 150 के स्कोर के साथ खिताब जीता जिससे भारत ने अपने अभियान का अंत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ किया।
अदिति ने हाल ही में तीरंदाजी स्पर्धा के फाइनल में मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराकर सीनियर वर्ल्ड विजेता बनी हैं. वह इस स्पर्धा में वह स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की प्रथम खिलाड़ी हैं। सतारा की अदिति ने जुलाई में लिमरिक में युवा चैंपियनशिप में में अंडर-18 का खिताब जीता था. उन्होंने यहां फाइनल में संभावित 150 अंकों में से 149 अंक के साथ मैक्सिको की खिलाड़ी को दो अंक से पछाड़ा. अदिति स्वामी और देवताले दोनों युवा खिलाडी कोच प्रवीण सावंत की देखरेख में प्रशिक्षण लेते है.
अदिति स्वामी ने इस प्रदर्शन के बाद कहा की बस भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतना था और कुछ सोच दिमाग में नहीं आ रही थी। मुझे पता था कि वह बहुत अनुभवी है और ऐसी तीरंदाज है जिसका मैं अनुसरण करती हूं। मैंने अपना ध्यान सिर्फ अपनी तीरंदाजी पर रखा और बाकी सब ठीक हो गया। मुझे बहुत गर्व है, मैं विश्व चैंपियनशिप में बजने वाले राष्ट्रगान के 52 सेकंड सुनना चाहती थी। यह तो बस शुरुआत है। हमें एशियाई खेलों में भाग लेना है और मैं वहां देश के लिए स्वर्ण जीतना चाहती हूं।
अदिति ने कहा कि यह वाकई बहुत अच्छा है कि मैं 17 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बन गई। मैं अपने सभी समर्थकों और भारत के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे विश्व चैंपियन बनने में मदद की।