GkSection

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स हिंदी में

Appointments in February 2018 – फरवरी 2018 की मुख्य नियुक्तियां

Here you will find February 2018 Appointments of Indian and Worlds in Hindi

भारत व् विदेश में प्रत्येक दिन , माह एवं वर्ष में बहुत सी नियुक्तियां सरकारी विभाग द्वारा मंत्रियों , कार्यकारी अधिकारी, ऑफिसर, सलहाकार , अध्यक्ष , सीईओ आदि अनेक श्रेणी में होती हैं, इनमें कुछ ऐसी विशेष नियुक्तियां होती है जिन्हें अक्सर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में पुछा जाता है. यह करेंट अफेयर्स का एक विशेष विषय है जिनकी सामान्य ज्ञान नॉलेज आपको होनी ही चाहिए. यहाँ हमने फरवरी 2018 में भारत और विदेश में हुई मुख्य नियुक्तियों की संक्षित में जनरल नॉलेज जानकारी हिंदी में प्रकाशित की हैं जोकि आपके एसएससी, यूपीएसएससी, रेलवे व् अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक एवं महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी.

संख्याफरवरी 2018 की नियुक्तियों के सूची
1नीलम कपूर को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया गया है.
2लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) के रूप में नियुक्त किया गया है.
3जॉन हेनेसी को अल्फाबेट(Alphabet) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
4निकोस अनास्तासीड्स को साइप्रस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है.
5सैयद महमूद हुसैन बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.
6दिनेश श्रीवास्तव को परमाणु ईंधन परिसर के मुख्य कार्यकारी (एनएफसी) के रूप में नियुक्त किया गया है.
7जेरोम पावेल को फेडरल रिजर्व के 16 वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
8हरदयाल प्रसाद को एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है.
9इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया है.
10बिस्वासमोहन महापात्र को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
11प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक और ज्ञानपीठ विजेता चंद्रशेखर कंबारा को केंद्र साहित्य अकादमी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
12हरुहिको कुरोदा को जापान के बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है.
13खड्ग प्रसाद शर्मा ओली को नेपाल का 41वा प्राइम मिनिस्टर नियुक्त किया गया है.
14वाइस एडमिरल आर बी पंडित को भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है.
15अरविंद जमखेधर को भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
16देबाशीष मुखर्जी केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशकों के रूप में नियुक्त किया गया है.
17मुरली रामस्वामी को विजया बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
18रानिल विक्रमसिंघे को कानून और व्यवस्था मंत्रालय के मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है.
19माइकल मैककॉमक को ऑस्ट्रेलिया के नए उप प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.
20नन्हाला नेने को दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.
21संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा पाकिस्तानी महिला समिना बेग को राष्ट्रीय सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.

Read Also: 15 Gk Questions For Nda Na Exam
Read Also: 15 Gk Questions For Ugat Exam
Read Also: 50 Gk Questions And Answers In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *