GkSection

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स हिंदी में

Appointments and Resign in India and Worlds of November 2018 – नवम्बर 2018 की मुख्य नियुक्तियां और इस्तीफा

Here you will find November 2018 Appointments and Resign of Indian and Worlds in Hindi

भारत व् विदेश में प्रत्येक दिन , माह एवं वर्ष में बहुत सी नियुक्तियां सरकारी विभाग द्वारा मंत्रियों, कार्यकारी अधिकारी, ऑफिसर, सलहाकार, अध्यक्ष, सीईओ आदि अनेक श्रेणी में होती हैं, इनमें कुछ ऐसी विशेष नियुक्तियां होती है जिन्हें अक्सर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में पुछा जाता है. यह करेंट अफेयर्स का एक विशेष विषय है जिनकी सामान्य ज्ञान नॉलेज आपको होनी ही चाहिए. यहाँ हमने नवम्बर 2018 में भारत और विदेश में हुई मुख्य नियुक्तियों की संक्षित में जनरल नॉलेज जानकारी हिंदी में प्रकाशित की हैं जोकि आपके एसएससी, यूपीएसएससी, रेलवे व् अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक एवं महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी.

  • जी एन बाजपाई ने हाल ही में इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) के निदेशक मंडल के नवनियुक्त सदस्य के पद से इस्तीफा दिया.
  • न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
  • बॉक्सर मैरी कॉम को 2018 महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया.
  • अतुल गोयल को हाल ही में यूटीओ बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया.
  • गफुर राखीमोव को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
  • जेफ सत्र को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया.
  • रॉबिन डेनहोम को एलोन मस्क की जगह को तत्काल प्रभाव से टेस्ला का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया.
  • गद्दाम धर्मेंद्र को ईरान में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया.
  • गौहती उच्च न्यायालय में कार्यरत न्यायाधीश प्रणय कुमार को मुसाहारी मेघालय में लोकायुक्त के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
  • अशोक कुमार गुप्ता को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
  • एस एस देवासवाल को आईटीबीपी का डीजी नियुक्त किया गया.
  • फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी बंसल ने ‘दुर्व्यवहार आरोप’ पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
  • अशोक लेलैंड के सीईओ और प्रबंध निदेशक दशरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
  • यस बैंक के चेयरमैन अशोक चावला ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया.
  • इंफोसिस ने जयेश संघराज को अंतरिम सीएफओ के रूप में नामित किया.
  • ओ.पी. भट्ट ने यस बैंक सीईओ खोज पैनल के पद से इस्तीफा दिया.
  • जलज श्रीवास्तव को नया आईडब्ल्यूएआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
  • फ़िरहाद हाकिम कोलकाता नगर निगम के नए महापौर नियुक्त किये गए.
  • सुनील अरोड़ा को नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया.
  • आईएएस रणबीर सिंह को दिल्ली का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया.
  • अरविंद सक्सेना को यूपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
  • जॉर्जिया ने पहली महिला अध्यक्ष के रूप में सलोम जुराबिश्विली को चुना.

Current Affairs in Hindi – 27 November 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *