Asian Winter Games 2025: 9वें एशियाई शीतकालीन खेल पदक तालिका हिंदी में

Asian Winter Games 2025 Medal Tally: 7 से 14 फ़रवरी, 2025 के बीच 9वें एशियाई शीतकालीन खेल चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के हार्बिन में आयोजित हुए. इन खेलों का आयोजन हार्बिन 2025 के नाम से भी जाना गया. इस आयोजन में कुल 34 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया.

चीन के जनवादी गणराज्य हार्बिन में एशियाई शीतकालीन खेल 2025 आयोजित किये गए. इस एशियाई शीतकालीन खेल में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जू मेंगताओ (फ्रीस्टाइल स्कीइंग), क्यू गुआंग्पू (फ्रीस्टाइल स्कीइंग), गाओ टिंग्यू (स्पीड स्केटिंग), फैन केक्सिन (शॉर्ट ट्रैक) और लियू शाओआंग ने पदकों की दौड़ में चीन का नेतृत्व किया है.

China Asian Winter Games 2025 Medal Tally List in Hindi

Asian Winter Games 2025 में चीन ने सभी अधिक 85 मैडल जीते. थाईलैंड ने अपना पहला Asian Winter Games 2025 freestyle skiing में ब्रोंज़े मैडल 11 फरवरी 2025 को जीता. फिलीपींस ने 14 फरवरी को अपना पहला Asian Winter Games medal जीता. निचे Asian Winter Games 2025 पदक तालिका जारी की है.

रैंकटीमस्वर्ण पदकरजत पदककांस्य पदककुल पदक
1पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना32272685
2कोरिया गणराज्य16151445
3जापान10121537
4कजाकिस्तान49720
5फिलीपींस1001
6उज्बेकिस्तान1001
7डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया0101
8चीनी ताइपे0011
9थाईलैंड0011

नोट: प्रकाशित किए गए कटेंट में यदि कुछ गलत प्रकाशित हो गया है तो इसमें अधिक सुधार के लिए हमारी सहायता के लिए कमेंट करैं या ईमेल करैं.

Read Also...  Henley Passport Ranking 2025- दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *