बीपीएससी एलडीसी Advt No 43/2025 जनरल नॉलेज प्रश्न और उत्तर हिंदी में

BPSC LDC 2025 Exam General Knowledge Questions and Answers Hindi

BPSC LDC 2025 Gk Questions- यहाँ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) परीक्षा Advt No 43/2025 का जनरल नॉलेज प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किया गया है. BPSC LDC 2025 Gk Questions के उत्तर गूगल AI से लिए गए है. यदि कुछ गलत प्रकाशित हो गया है तो कृपया कमेंट में बताकर सुधार करने में हमारी मदद करैं.

Q1. कावेरी नदी की कुल लम्बाई क्या है?
(A) 381 कि.मी.
(B) 802 कि.मी.
(C) 357 कि.मी.
(D) 964 कि.मी.
उत्तर: (B) 802 कि.मी.

Q2. निम्न में से किस पर सूर्य 21 जून को लम्बवत चमकता है?
(A) अहवा
(B) उज्जैन
(C) मेहसाना
(D) भुज
उत्तर: (B) उज्जैन

Q3. सोन, नर्मदा तथा महानदी का उत्पत्ति स्थल अमरकंटक कहाँ स्थित है?
(A) मैकाल श्रेणी
(B) मकालू श्रेणी
(C) राजमहल पहाड़ियाँ
(D) महादेव पहाड़ियाँ
उत्तर: (A) मैकाल श्रेणी

Q4. कौनसी नदी कर्नाटक से नहीं प्रवाहित होती ?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) भीमा
उत्तर: (A) गोदावरी

Q5. भारत में शीतकाल में अधिकांश वर्षा किस मानसून से होती है?
(A) उत्तरी-पूर्वी
(B) उत्तरी-पश्चिमी
(C) दक्षिणी-पूर्वी
(D) दक्षिणी-पश्चिमी
उत्तर: (A) उत्तरी-पूर्वी

Q6. कर्नाटक में बनों की सफाई का कारण कौनसा नहीं है?
(A) रेलवे स्लीपर
(B) ईंधन
(C) बागाती कृषि
(D) झूमिंग कृषि
उत्तर: (D) झूमिंग कृषि

Q7. पश्चिमी बंगाल में अधिक तालाब मिलने का क्या कारण है?
(A) अधिक वर्षा
(B) क्ले का निक्षेप
(C) समतल ढ़ाल
(D) नदी मार्ग परिवर्तन
उत्तर: (C) समतल ढ़ाल

Q8. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिरुपति आंध्र प्रदेश को किस पहाड़ी पर स्थित है?
(A) शेशाचलम
(B) नल्लामलाई
(C) पालकोण्डा
(D) अनन्तगिरि
उत्तर: (A) शेशाचलम

Read Also...  Religion Religious Gk Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams

Q9. कालिमपांग पर्यटन केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) भूटान
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) नेपाल
उत्तर: (C) पश्चिमी बंगाल

Q10. तमिलनाडु का सबसे बड़ा नमक उत्पादन केन्द्र कौनसा है?
(A) चेन्नई
(B) रामेश्वरम्
(C) चेंगलपट्टू
(D) तुतीकोरीन
उत्तर: (D) तुतीकोरीन

Q11. पुरास्थल “सेनुआर” किस संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) नवपाषण काल
(B) पुरापाषण काल
(C) महा पाषाण संस्कृति
(D) नवपाषाण एवं ताम्रपाषाण काल
उत्तर: (D) नवपाषाण एवं ताम्रपाषाण काल

Q12. मगध क्षेत्र तक सातवाहन साम्राज्य का विस्तार करने के श्रेय किस सातवाहन वंशीय शासक को जाता है?
(A) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(B) वासिष्ठिपुत्र पुलुमावी
(C) सातकर्णी प्रथम
(D) अपिलक
उत्तर: (A) गौतमीपुत्र सातकर्णी

Q13. बौद्ध ग्रंथ “विनय पिटक” के संबंध में निम्न कथन में क्या सही है?
(1) इसके मुख्य चार भाग है।
(2) बौद्ध भिक्षुओं के 227 नियम है।
(3) बुद्ध के पूर्व जन्म की कथाये है।
(4) बौद्ध भिक्षुणियों के 311 नियम है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) केवल (1) और (2) सही है
(B) केवल (3) और (1) सही है
(C) केवल (2) और (4) सही है
(D) सभी उपयुक्त सभी सहा है
उत्तर: (C) केवल (2) और (4) सही है

Q14. सुलतानगंज से प्राप्त गुप्त कालीन सर्वेश्रेष्ठ बुद्ध प्रतिमा वर्तमान में कहाँ संग्रहीत है?
(A) बर्मिंघम संग्रहालय
(B) लॉस एंजेल्स संग्रहालय
(C) पटना राज्य संग्रहालय
(D) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
उत्तर: (A) बर्मिंघम संग्रहालय

Q15. दिल्ली सल्तनत में शासन करने वाले गुलाम, खिल्जी, तुगलक, सैयद और लोदी में सबसे लम्बा और सबसे छोटा राजत्व काल किस राजवंश का रहा है?
(A) गुलाम और खिल्जी
(B) गुलाम और तुगलक
(C) तुगलक और खिल्जी
(D) लोदी और सैयद
उत्तर: (C) तुगलक और खिल्जी

Read Also...  80+ एसएससी सीएचएसएल परीक्षा जीके प्रश्न व उत्तर हिंदी में (एक रेखा में)

Q16. अकबर द्वारा चलाये गये धर्म जिसे “तौहीद-ए-इलाही” कहा गया है। इसका क्या अर्थ है?
(A) अनीश्वरवाद
(B) दैवी एकेश्वरवाद
(C) सर्व देवेश्वरवाद
(D) इसमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) दैवी एकेश्वरवाद

Q17. महारानी विक्टोरिया के नवम्बर 1, 1858 ई. के घोषण की मुख्य बाते क्या थी ?
(1) साम्राज्य विस्तार की इच्छा न होना
(2) धार्मिक सहिष्णता
(3) देशी शासकों और नवाबों को पूर्ण स्वतंत्रता
(4) विद्रोहियों को क्षमा दान नहीं देना

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) (1) और (2) सही है
(B) (2) और (4) सही है
(C) (3) और (1) सही है
(D) (4) और (3) सही है
उत्तर: (A) (1) और (2) सही है

Q18. मुगल शासन व्यवस्था में “मुहत सिब” नामक अधिकारी को औरंगजेब ने किस विशेष कार्य के लिये नियुक्त किये थे ?
(A) मुस्लिम विद्वानों को अनुदान देने के लिये
(B) राजस्व विभाग के नियंत्रण के लिये
(C) हिन्दू मंदिरों को नष्ट करने के लिये
(D) इस्लामी कानून के अनुसार न्याय करने के लिये
उत्तर: (D) इस्लामी कानून के अनुसार न्याय करने के लिये

Q19. अंग्रेजी साम्राज्य की सीमाएं ईरावदी नदी से सिन्ध नदी तक पहुँचाने का श्रेय किस अंग्रेज प्रशासक को जाता है?
(A) वारेन हेस्टिंग
(B) विलियम बैंटिक
(C) कार्नवालिस
(D) लार्ड डलहौजी
उत्तर: (D) लार्ड डलहौजी

Q20. शेर शाह सूरी द्वारा जारी किये गये मुद्राओं में मुद्रा लेख की लिपि क्या है?
(A) फारसी और संस्कृत
(B) फारसी और अरबी
(C) अरबी और देवनागरी
(D) फारसी और नागरी
उत्तर: (D) फारसी और नागरी

Download More BPSC LDC 2025 Gk Questions in PDF

Read Also...  15+ बैंकिंग एवं मार्केटिंग जीके प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *