प्रश्नोत्तर 1. किसी मनुष्य के शरीरका सामान्य तापक्रम होता है – 980F
प्रश्नोत्तर 2. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि – इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है।
प्रश्नोत्तर 3. धातु की चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं – लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है।
प्रश्नोत्तर 4. जब गर्म पानी को मोटे काँच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है। इसका कारण है – अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है।
प्रश्नोत्तर 5. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है – 40C पर
प्रश्नोत्तर 6. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं, क्योंकि वे – ताप के अच्छे रोधक होते है
प्रश्नोत्तर 7. बोलोमीटर (Bolometer) एक यंत्र है जो मापता है – ऊष्मीय विकिरण
प्रश्नोत्तर 8. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका कारण क्या है – पसीने का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
प्रश्नोत्तर 9. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते है – वाष्पीकरण
प्रश्नोत्तर 10. पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता है – 100 डिग्री सेल्सियस से कम
प्रश्नोत्तर 11. सूर्य की सतह का ताप होता है – 6000K
प्रश्नोत्तर 12. गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह है, क्योंकि – ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं
प्रश्नोत्तर 13. खाना पकाने के बर्तनों में लकड़ी अथवा बैकेलाइट का हैंडल होता है, क्योंकि – लकड़ी और बैकेलाइट ऊष्मा के खराब संवाहक (चालक) होते हैं
प्रश्नोत्तर 14. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता – घटती है।
प्रश्नोत्तर 15. सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300 K के बराबर है – 270C
प्रश्नोत्तर 16. थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो – किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है।
प्रश्नोत्तर 17. ऊँची पहाडि़यों पर हिमपात क्यों होता है – ऊँची पहाडि़यों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अत: जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है।
प्रश्नोत्तर 18. पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है – यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देता है।
प्रश्नोत्तर 19. पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है क्योंकि – वायुमण्डलीय दाब कम होता है।
प्रश्नोत्तर 20. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि – वाष्पीकरण की दर तेज होती है।
प्रश्नोत्तर 21. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं – ऊर्ध्वपातन
प्रश्नोत्तर 22. 00C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं। जब इस प्रणालीपर दाब प्रयुक्त किया जाता है तब – बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है।
प्रश्नोत्तर 23. मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठण्डा रहता है – वाष्पीकरण
प्रश्नोत्तर 24. 00C पर एक गिलास का पानी बर्फ में नहीं बदलता। इसका क्या कारण है – गिलास के पानी को जमाने के लिए उसमें से कुछ मात्रा में ऊष्मा निकाल देनी आवश्यक है।
प्रश्नोत्तर 26. एक थर्मामीटर जो 2000C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है – पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
प्रश्नोत्तर 27. जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि – फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है और इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है।
प्रश्नोत्तर 28. शीत काल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें जमें अधिक गरम क्यों रख सकती है – दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी के माध्यम के रूप में काम करती है।
प्रश्नोत्तर 29. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है – बॉयलर के अन्दर उच्च दाब होता है।
प्रश्नोत्तर 30. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है – 20 Hz से 20,000 Hz
प्रश्नोत्तर 31. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं – ध्वनि की चाल से अधिक चाल से
प्रश्नोत्तर 32. चमगादड़ अंधेरे मे उड़ सकती है, क्योंकि – वे अति तीव्र ध्वनि तरंग पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है।
प्रश्नोत्तर 33. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता – 95 Db
प्रश्नोत्तर 34. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा – नहीं सुनी जा सकती है।
प्रश्नोत्तर 35. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था – गाल्टन ने
प्रश्नोत्तर 36. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं – प्रतिध्वनि का निर्धारण
प्रश्नोत्तर 37. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है। यह घटना उदाहरण है – डॉप्लर प्रभाव का
प्रश्नोत्तर 38. 100 डेसीबल का शोर स्तर किसके संगत होगा – किसी मशीन की दुकान से आने वाला शोरगुल
प्रश्नोत्तर 39. किस तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण मे किया जाता है – अवरक्त तरंग
प्रश्नोत्तर 40. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है – अनुदैर्ध्य
प्रश्नोत्तर 41. लगभग 200C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी – लोहा
प्रश्नोत्तर 42. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है – अनुवाद
प्रश्नोत्तर 43. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण है – व्यतिकरण
प्रश्नोत्तर 44. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए – 30 मीटर
प्रश्नोत्तर 45. जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है, क्योंकि – पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है।
प्रश्नोत्तर 46. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं। यह सम्भव है – अनुनाद के कारण
प्रश्नोत्तर 47. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं – डॉप्लर प्रभाव
प्रश्नोत्तर 48. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है – ध्वनि से
प्रश्नोत्तर 49. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है – डॉप्लर प्रभाव
प्रश्नोत्तर 50. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है – परावर्तन
प्रश्नोत्तर 51. स्टेथोस्कोप ध्वनि के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है – परावर्तन
प्रश्नोत्तर 52. प्रतिध्वनि तरंगों के कारण उत्पन्न होता है – परावर्तन
प्रश्नोत्तर 53. सोनार (Sonar) अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है – नौसंचालकों द्वारा
प्रश्नोत्तर 54. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है – डेसीबल मे
प्रश्नोत्तर 55. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी – 332 मी/सेकेण्ड
प्रश्नोत्तर 56. ध्वनि सबसे तेज यात्रा किसमें करती है – स्टील में
प्रश्नोत्तर 57. बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है। इसका कारण है – प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक है।
प्रश्नोत्तर 58. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग – 330 मी/से
प्रश्नोत्तर 59. ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है – गैस में
प्रश्नोत्तर 60. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितनी होती है – 4
प्रश्नोत्तर 61. नाभिक का आकार है – 10-15 मी
प्रश्नोत्तर 62. पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी – एण्डरसन
प्रश्नोत्तर 63. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोट्रॉन की संख्या है – एक
प्रश्नोत्तर 64. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी – थॉमसन
प्रश्नोत्तर 65. किसी तत्व की परमाणु संख्या है – नाभिक में प्रोट्रॉन की संख्या
प्रश्नोत्तर 66. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है – नाभिकीय संलयन द्वारा
प्रश्नोत्तर 67. किसमें ऋणात्मक आवेश होता है – ß कण
प्रश्नोत्तर 68. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में यह अन्तर है कि – नाभिकीय रिएक्टर मे श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है।
प्रश्नोत्तर 69. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें – प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
प्रश्नोत्तर 70. ऐसे दो तत्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न हो, परन्तु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं – समभारिक
प्रश्नोत्तर 71. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं – समस्थानिक
प्रश्नोत्तर 72. नाभिकीय संलयन को ताप नाभिकीय अभिक्रिया भी क्यों कहते हैं – संलयन में काफी ऊष्मा पैदा होती है।
प्रश्नोत्तर 73. रेडियो कार्बन डेटिंग की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है – जीवाश्मों को
प्रश्नोत्तर 74. परमाणु रिएक्टर क्या है – भारी पानी का तालाब
प्रश्नोत्तर 75. पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि द्वारा किया जाता है – यूरेनियम विधि
प्रश्नोत्तर 76. परमाणु पाइल का प्रयोग कहाँ होता है – ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
प्रश्नोत्तर 77. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है – रेडियोऐक्टिव धर्मिता
प्रश्नोत्तर 78. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है – नियंत्रित विखण्डन द्वारा
प्रश्नोत्तर 79. डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को – एक दिशा में प्रवाहित होने देती है।
प्रश्नोत्तर 80. डायोड से धारा कितनी दिशाओं में बहती है – एक दिशा में
प्रश्नोत्तर 81. सिलिकॉन (Silicon) हैं – सेमीकंडक्टर
प्रश्नोत्तर 82. ट्रांजिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है – सिलिकॉन
प्रश्नोत्तर 83. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप बनी होती है – सिलिकॉन से
प्रश्नोत्तर 84. ऑटो हान ने अणुबम की खोज किस सिद्धान्त के आधार पर ही – यूरेनियम विखण्डन
प्रश्नोत्तर 85. लेजर एक युक्ति है, जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है – वर्णविक्षेपित विकिरण
प्रश्नोत्तर 86. निम्नतापी इंजनों (क्रायोजेनिक इंजन) का अनुप्रयोग किया जाता है – रॉकेट में
प्रश्नोत्तर 87. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है – यूरेनियम
प्रश्नोत्तर 88. तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं – नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
प्रश्नोत्तर 89. सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर बनाया था – फर्मी
प्रश्नोत्तर 90. परमाणु बम का सिद्धान्त आधारित है – नाभिकीय विखण्डन पर
प्रश्नोत्तर 91. सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु आँकी जाती है – K-Ar विधि से
प्रश्नोत्तर 92. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है – मंदक
प्रश्नोत्तर 93. एक माइक्रॉन में कितने मीटर होते हैं – 10-6
प्रश्नोत्तर 94. एक जूल में कितनी कैलोरी होती है – 24
प्रश्नोत्तर 95. 1 माइक्रोमीटर बराबर होता है – 10-3 मीटर
प्रश्नोत्तर 96. डायनेमों में ऊर्जा परिवर्तन होता है – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में
प्रश्नोत्तर 97. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है – बैटरी
प्रश्नोत्तर 98. तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर है – 159 लीटर
प्रश्नोत्तर 99. कौन-सा वैज्ञानिक अपने बेटों के साथ नोबेल पुरस्कार का सहविजेता था – विलियम हैनरी ब्रैग
प्रश्नोत्तर 100. छह फुट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी – लगभग 183 x 107 नैनोमीटर
प्रश्नोत्तर 107. एक प्रकाश वर्ष में कितनी दूरी होती है – 46 x 1012 km
प्रश्नोत्तर 108. एक नैनोमीटर (Nanometer) बराबर होता है – 10-7 cm
प्रश्नोत्तर 109. 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान होता है – 2 x 103 जूल
प्रश्नोत्तर 110. रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिक्टेशन को पुन: रिप्रोड्यूश करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है – डिक्टाफोन
प्रश्नोत्तर 111. साइक्लोट्रॉन एक ऐसी युक्ति है, जो – आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करती है।
प्रश्नोत्तर 112. कृष्ण छिद्र (Block Hole) सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था – एस. चन्द्रशेखर ने
प्रश्नोत्तर 112. प्रकाश-विद्युत सेल बदलता है – प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में