Current Affairs in Hindi – 14 April 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 14th April 2021 in Hindi (14 अप्रैल 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 अप्रैल 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’14 April 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 14th April 2021 in Hindi (14 अप्रैल 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से यासुको तमाकी को किस वर्ष के उम्र में सबसे उम्रदराज ऑफिस मैनेजर का सर्टिफिकेट दिया गया है?

  • 60 वर्ष
  • 70 वर्ष
  • 80 वर्ष
  • 90 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 90 वर्ष - ट्रेडिंग कंपनी सनको इंडस्ट्रीज में 1956 से काम कर रही जापान की 90 वर्षीय यासुको तमाकी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से सबसे उम्रदराज ऑफिस मैनेजर का सर्टिफिकेट दिया गया है. उन्होंने सनको इंडस्ट्री की स्थापना के आठ साल बाद इस कंपनी को ज्वाइन किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रायसीना संवाद के कौन से संस्करण की शुरुआत करने की घोषणा की है?

  • दुसरे संस्करण
  • तीसरे संस्करण
  • चौथे संस्करण
  • छठे संस्करण
सही उत्तर
उत्तर: छठे संस्करण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रायसीना संवाद के छठे संस्करण की शुरुआत करने की घोषणा की है वे इस रायसीना वार्ता के छठे संस्करण का उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे जो की ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. इस संवाद में कुल 50 सत्र होंगे. इसमें 50 देशों और बहुपक्षीय संगठनों के 150 स्पीकर हिस्सा लेंगे.

निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने आर्टेमिस नामक स्पेसफ्लाइट कार्यक्रम में चंद्रमा पर एक अश्वेत व्यक्ति को उतारने का फैसला लिया है?

  • डीआरडीओ
  • इसरो
  • ईसा
  • नासा
सही उत्तर
उत्तर: नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने हाल ही में ऐतिहासिक पहल करते हुए आर्टेमिस नामक स्पेसफ्लाइट कार्यक्रम में चंद्रमा पर एक अश्वेत व्यक्ति को उतारने का फैसला लिया है. नासा का वर्ष 2024 तक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहली महिला और अगले आदमी को उतारना है.

आईपीएल के 14वें सीजन में कौन सा खिलाडी आईपीएल में 350 छक्के लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है?

  • विराट कोहली
  • डेविड वार्नर
  • क्रिस गेल
  • रोहित शर्मा
सही उत्तर
उत्तर: क्रिस गेल - आईपीएल के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है उन्होंने वर्ष 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के किस बॉलर को मार्च के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है?

  • जसप्रीत बुमराह
  • कुलदीप यादव
  • भुवनेश्वर कुमार
  • हार्दिक पंड्या
सही उत्तर
उत्तर: भुवनेश्वर कुमार - भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर भुवनेश्वर कुमार को हाल ही में मार्च के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. जबकि लगातार तीसरे महीने किसी भारतीय क्रिकेटर ने यह अवॉर्ड जीता है. जबकि जनवरी में ऋषभ पंत और फरवरी में अश्विन प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे.

निम्न में से किस नेशनल अवॉर्ड विजेता के एक्टर वीरा सतिदर का निधन हो गया है?

  • जुम्मी
  • कोर्ट
  • दबंग
  • तारे जमीं पर
सही उत्तर
उत्तर: कोर्ट - नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म 'कोर्ट' के एक्टर वीरा सतिदर का हाल ही में कोविड 19 की वजह से निधन हो गया है. उन्होंने इस फिल्म में प्रदर्शनकारी सिंगर नारायण कांबले का रोल निभाया था. वे एक एक्टर नहीं थे। बल्कि एक एक्टिविस्ट और कवि भी थे.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: चीन - चीन ने तिब्बत बॉर्डर के पास हाल ही में समुद्र तल से 5,374 मीटर की ऊंचाई पर विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला है. साथ ही गनबाला रडार स्टेशन पर चीन ने इंटरनेट सर्विस शुरू की है. यह विश्व का सबसे अधिक ऊंचाई पर बना मैनुअली काम करने वाला रडार स्टेशन है.

14 अप्रैल को पूरे भारत में किस महान व्यक्ति की जयंती मनाई जाती है?

  • डा. भीमराव अम्बेडकर
  • डा. अब्दुल कलाम
  • विक्रम साराभाई
  • डा. राजेन्द्र प्रसाद
सही उत्तर
उत्तर: डा. भीमराव अम्बेडकर - 14 अप्रैल को पूरे भारत में महान्यायवादी और महानायक डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाती है. उन्होंने भारत का संविधान को बनाने में अपना अहम योगदान दिया था.

इनमे से किस देश में हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • मालदीव
  • सिंगापुर
  • कनाडा
सही उत्तर
उत्तर: सिंगापुर - हाल ही में आरसीईपी चीन की अगुवाई में सिंगापुर में विश्व का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ है. इसके साथ ही बहुपक्षीय व्यापार समझौते की अभिपुष्टि करने वाला सिंगापुर पहला देश बन गया है. लेकिन भारत ने इस समझौते को स्वीकार नहीं किया है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 2 July 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *