Current Affairs in Hindi – 4 April 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 4th April 2020 In Hindi (4 अप्रैल 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. जेसन जॉन स्टेंकी की जगह किसे वार्नर मीडिया का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
क. जॉन मेंसों
ख. जॉन सिन्हान
ग. जेसन किलर
घ. जेम्स कैमरून
प्रश्न 2. निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने साइबर सिक्योरिटी कोर्स की वीकएंड पर ऑनलाइन क्लासेज शुरु की है?
क. आईआईटी दिल्ली
ख. आईआईटी मुंबई
ग. आईआईटी कोलकाता
घ. आईआईटी मद्रास
प्रश्न 3. हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली से कौन सी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की घोषणा की है?
क. पांचवी
ख. सातवी
ग. आठवी
घ. बारहवी
प्रश्न 4. मार्सेली फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 55 वर्ष
ख. 62 वर्ष
ग. 68 वर्ष
घ. 75 वर्ष
प्रश्न 5. “कोरोना कवच” के बाद सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है?
क. कोरोना सेतु
ख. आरोग्य सेतु
ग. आरोग्य देश
घ. कोरोना सेव कवच
प्रश्न 6. मोदी सरकार ने कोरोना संकट के कारण सभी गरीब महिलाओं के जनधन खाते में प्रति महीने कितने रुपये डालने की घोषणा की है?
क. 500 रुपये
ख. 1000 रुपये
ग. 1500 रुपये
घ. 2000 रुपये
प्रश्न 7. 4 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
क. अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस
ख. अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानं जागरूकता दिवस
ग. अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी जागरूकता दिवस
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 8. निम्न में से किस क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 6 करोड़ 10 लाख पौंड के पैकेज की घोषणा की है?
क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
ख. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड
ग. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड
घ. नेपाल क्रिकेट बोर्ड
प्रश्न 9. निम्न में से किस क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय बल्लेबाज डेनियल फ्लिन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
क. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
ख. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ग. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
घ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम
प्रश्न 10. हॉकी में दुनिया के 67 खिलाड़ी में 100 से अधिक गोल करने वाले सूची में कौन पहले स्थान पर है?
क. सोहेल अब्बास
ख. राशिद जूनियर
ग. फिएकी बोएहॉर्स्ट
घ. लिट्जेंंस