Current Affairs in Hindi – 4 April 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 4th April 2021 in Hindi (4 अप्रैल 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘4 अप्रैल 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘4 April 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 4th April 2021 in Hindi (4 अप्रैल 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में “दुर्लभ रोगों के लिए राष्ट्रीय नीति, 2021” को मंजूरी दे दी है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
  • निति आयोग
सही उत्तर
उत्तर: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय - केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में "दुर्लभ रोगों के लिए राष्ट्रीय नीति, 2021" को मंजूरी दे दी है. जिससे सम्बंधित दस्तावेज स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किये है.

डीएमएसआरडीई की किस प्रयोगशाला में हाल ही में भारतीय सेना के लिए हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट निर्मित की है?

  • डीएमएसआरडीई दिल्ली
  • डीएमएसआरडीई पुणे
  • डीएमएसआरडीई चेन्नई
  • डीएमएसआरडीई कानपुर
सही उत्तर
उत्तर: डीएमएसआरडीई कानपुर - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) लैब डिफेंस मैटेरियल्स एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (डीएमएसआरडीई), कानपुर ने हाल ही में प्रयोगशाला में हाल ही में भारतीय सेना के लिए 9.0 किलोग्राम वाली हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट निर्मित की है.

राजनीतक दलों को दिये जाने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से हाल ही में किसने चुनावी बॉन्ड जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • रेल मंत्रालय
  • केंद्र सरकार
सही उत्तर
उत्तर: केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने हाल ही में देश के राजनीतक दलों को दिये जाने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से हाल ही में चुनावी बॉन्ड जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है. जिसके तहत राजनीतिक दलों को नकद चंदे के बजाए चुनावी बॉन्ड का विकल्प रखा गया है.

हाल ही में किस मंत्रालय के ट्राइफेड ने माई जीओवी डॉट इन के सहयोग से हाल ही में 2 प्रतियोगिताओं की शुरुआत की है?

  • खेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • जनजातीय मामलों के मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: जनजातीय मामलों के मंत्रालय - जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अतर्गत आने वाले "भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ" ट्राइफेड ने हाल ही में "ट्राइब्स इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनें" और "ट्राइब्स इंडिया का दोस्त बनें" के नाम से 2 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं की शुरुआत की है.

दिग्गज फिल्म अभिनेता और एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति _____ का हाल ही में निधन हो गया है?

  • संजीत शह
  • संदीप शर्मा
  • तारिक शाह
  • संजय मेहता
सही उत्तर
उत्तर: तारिक शाह - दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति तारिक शाह का हाल ही में निधन हो गया है. वे पिछले 2 वर्षो से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे. वे दिलीप कुमार की खोज थे.

ब्रिटेन की किस कंपनी की महिला सीईओ कोट्स ने सैलरी के मामले में सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है?

  • अलीबाबा
  • बेट365
  • फेसबुक
  • ट्विटर
सही उत्तर
उत्तर: बेट365 - ब्रिटेन की ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म बेट365 की फाउंडर और सीईओ डेनिस कोट्स ने हाल ही में सैलरी के मामले में सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है. उन्हें वर्ष 2020 में 4750 करोड़ रुपए का पैकेज मिला है जिसके साथ वे ब्रिटेन की सबसे धनी महिला बन गयी है.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में हांगकांग की चुनाव प्रणाली में बड़े परिवर्तन के लिए विवादास्पद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • चीन
  • अफ्रीका
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: चीन - चीन ने हाल ही में हांगकांग की चुनाव प्रणाली में बड़े परिवर्तन के लिए विवादास्पद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत शहर की विधायिका में निर्वाचित सीटों की संख्या सीधे तौर पर आधी से लगभग पांचवां हिस्सा हो जाएगी.

इनमे से किस देश के राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में H -1 B वीजा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है?

  • रूस
  • अमेरिका
  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: अमेरिका - संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में H -1 B वीजा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है. यह वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है. यह संयुक्त राज्य की कंपनियों को तकनीकी या सैद्धांतिक विशेषज्ञता की आवश्यकता वाले विशेष व्यवसायों में विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है.
Read Also...  Weekly Current Affairs (8th to 14 Feb 2021) in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *