Current Affairs

Current Affairs – 18 August 2018 – Questions and Answers in Hindi

18th August 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi 

18 August 2018 Current Affairs | 18th अगस्त 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 18th अगस्त 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 18th अगस्त 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.

प्रश्‍न 1. पीएम मोदी ने केरल में बाढ़ का जायजा लेने का बाद समीक्षा बैठक में कितने करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है?
क. 100 करोड़
ख. 200 करोड़
ग. 500 करोड़
घ. 800 करोड़

Show Answer
उत्तर: ग. 500 करोड़ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक में 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद तुरंत ही पीएम मोदी ने 100 करोड़ की अग्रिम राशि के भुगतान की घोषणा भी की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये की मदद का ऐलान भी किया गया है.

प्रश्‍न 2. इनमे से किसके नाम पर 20 से अधिक सांस्कृतिक केंद्रों का नाम रखने की घोषणा की गयी है?
क. अटल बिहारी वाजपेयी
ख. स्वामी विवेकानंद
ग. जवाहरलाल नेहरु
घ. इंदिरा गाँधी

Show Answer
उत्तर: ख. स्वामी विवेकानंद - भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने कहा है की भारतीय मिशनों में 20 से अधिक सांस्कृतिक केंद्रों का नाम स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर रखा जायेगा. बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास के भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र रख दिया गया है.

प्रश्‍न 3. एम. डी. रंगनाथ जिन्होंने हाल ही में सीएफओ के पद से इस्तीफा दे दिया है वे किस कंपनी में सीएफओ के पद पर थे?
क. विप्रो
ख. टीसीएस
ग.इनफ़ोसिस
घ. महिंद्रा

Show Answer
उत्तर: ग. इनफ़ोसिस - एम. डी. रंगनाथ ने हाल ही में इन्फोसिस कंपनी के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (सीएफओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है. इन्फोसिस ने कहा है की एम. डी. रंगनाथ ने पेशेवर आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया है. हालाँकि रंगनाथ जी 16 नवंबर तक इस पद पर बने रहेंगे.

प्रश्‍न 4. इमरान खान जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, वे किस पोलिटिकल पार्टी के अध्यक्ष है?
क. पीटीआई
ख. पीएमएल
ग. पीपीपी
घ. पीएसपी

Show Answer
उत्तर: क. पीटीआई - पाकिस्तान के पूर्वे क्रिकेटर इमरान खान जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, वे पाकिस्तान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष है. इमरान खान ने देश के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रपति भवन में शपथ ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पंजाब कैबिनेट के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे.

प्रश्‍न 5. सरकारी बैंकों को किस महीने की तिमाही में पिछले साल से 50 गुना अधिक घाटा हुआ है?
क. जुलाई
ख. जून
ग. अप्रैल
घ. मई

Show Answer
उत्तर: ख. जून - सरकारी बैंकों को जून की तिमाही में पिछले साल से 50 गुना ज्यादा घाटा हुआ है. क्योंकि कर्ज की रकम वापस नहीं होने के कारण होने वाली प्रविजनिंग लगातार बढती रही है.

प्रश्‍न 6. वित्त वर्ष 2017-18 में आर्मी कैंटीन को कितने करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है?
क. 1253 करोड़
ख. 1869 करोड़
ग. 2568 करोड़
घ. 1568 करोड़

Show Answer
उत्तर: क. 1253 करोड़ - वित्त वर्ष 2017-18 में कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) को 1253 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. सुरक्षाबलों के लिए रीटेल स्टोर चलाने वाली सीएसडी को यह मुनाफा विभिन्न राज्यों से टैक्स रिफंड मिलने और प्राइसिंग नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर पेनल्टी लगाने के बाद हुआ है.

प्रश्‍न 7. यूनाइटेड नेशंस के पूर्व सेक्रेटरी जनरल कोफी अन्नान जिनका हाल ही में निधन हो गया है उन्हें किस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
क. 1997
ख. 2000
ग. 2001
घ. 2006

Show Answer
उत्तर: ग. 2001 - यूनाइटेड नेशंस के पूर्व सेक्रेटरी जनरल कोफी अन्नान जिनका हाल ही में निधन हो गया है उन्हें संयुक्त राष्ट्र के साथ वर्ष 2001 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यूनाइटेड नेशंस के कोफी अन्नान पहले अफ्रीकी मूल के महासचिव थे जिन्होंने लगातार दो बार महासचिव का पदभार संभाला है.

प्रश्‍न 8. किस क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया है?
क. बीसीसीआई
ख. पीसीबी
ग. ईसीबी
घ. आईसीसी

Show Answer
उत्तर: ख. पीसीबी - पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नासिर जमशेद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 10 साल का प्रतिबंध लगाया है. ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के जमशेद पर प्रतिबंध भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के बार-बार किए उल्लंघन के लिए लगाया गया है.

प्रश्‍न 9. बीसीसीआई और किस क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप की मेजबानी के लिए समझौता हुआ है?
क. अमीरात क्रिकेट बोर्ड
ख. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
ग. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड
घ. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड

Show Answer
उत्तर: क. अमीरात क्रिकेट बोर्ड - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की बीच एशिया कप की मेजबानी के लिए समझौता हुआ है. एशिया कप के 2018 संस्करण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. वर्ष 2018 के एशिया कप की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात करेगा.

प्रश्‍न 10. किस देश की राजधानी जकार्ता में आज 18वें एशियाई खेलों का रंगारंग आगाज हुआ है?
क. चीन
ख. जापान
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. इंडोनेशिया

Show Answer
उत्तर: घ. इंडोनेशिया - इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आज 18वें एशियाई खेलों का रंगारंग आगाज हुआ है 18 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होने वाले एशियाई खेलों में 45 देशों के लगभग 11,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इतिहास में पहली बार दो शहर (जकार्ता और पालेमबांग) एशियाई खेलों की मेजबानी कर रहे हैं.

प्रश्‍न 11. चीन की किस ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में अपने कारोबार को भारत में फैलाने के लिए रिलायंस और टाटा से बातचीत की है?
क. अलीबाबा
ख. जेबीडॉटकॉम
ग. टी-मॉल
घ. 360बायडॉटकॉम

Show Answer
उत्तर: क. अलीबाबा - चीन की सबसे बड़े ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने भारत में अपने कारोबार को फैलाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा ग्रुप और किशोर बियानी के फ्यूचर रिटेल से बातचीत की है.

प्रश्‍न 12. किस देश की नौसेना अपने आर्थिक क्षेत्रों और रणनीतिक केंद्रों को खतरों से बचाने के लिए भारत के साथ मिलकर रक्षा प्रणाली बराक-8 खरीदेगी?
क. इंडोनेशिया
ख. मालदीव
ग. इस्राइल
घ. पाकिस्तान

Show Answer
उत्तर: ग. इस्राइल - इस्राइल देश की नौसेना अपने देश के आर्थिक क्षेत्रों और रणनीतिक केंद्रों को खतरों से बचाने के लिए भारत के साथ मिलकर संयुक्त रूप से विकसित की गई बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली को खरीदेगी. बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली को इस्राइली नैसेना के साथ-साथ भारतीय नौसेना और वायुसेनाएं भी इसका इस्तेमाल कर रही हैं.

प्रश्‍न 13. अमेरिकी ने किस देश के साथ अपने संबंधों को सुधारने के लिए आईएजी की स्थापना करने की घोषणा की है.
क. पाकिस्तान
ख. ईरान
ग. चीन
घ. इराक

Show Answer
उत्तर: ख. ईरान - अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने हाल ही में ईरान के साथ अपने संबंधों को सुधारने के लिए ईरान एक्शन ग्रुप (आईएजी) की स्थापना करने की घोषणा की है. विदेश मंत्री पोम्पियो ने देश के योजना विकास विभाग के निदेशक ब्रायन हुक को आईएजी का प्रमुख बनाया है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *