Here you will find 21 August 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information
यहाँ हमने 21 अगस्त 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 21 August 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.
प्रश्न 1. बाजार पूंजीकरण के मामले में किस इंडस्ट्रीज ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पीछे छोड़ दिया है?
क. विप्रो
ख. रिलायंस इंडस्ट्रीज
ग. अशोक लेलैंड
घ. मारुति सुजुकी
प्रश्न 2. खाद्य लेबलिंग मानदंडों की समीक्षा के लिए किसने विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया है?
क. ट्राई
ख. एफएसएसएआई
ग. केंद्र सरकार
घ. राज्यसभा
प्रश्न 3. रिलायंस जियो की हाई स्पीड गीगाबाइट ब्रॉडबैंड सर्विस से पहले किस डीटीएच कंपनी ने हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस लांच कर दी है?
क. विडियोकान
ख. टाटा स्काई
ग. हतावे
घ. एयरटेल डीटीएच
प्रश्न 4. सुप्रीम कोर्ट का फैसला निष्प्रभावी करते हुए किसने एससी-एसटी संशोधन कानून को मंजूरी दे दी है?
क. लोकसभा
ख. राज्यसभा
ग. राष्ट्रपति
घ. केंद्र सरकार
प्रश्न 5. इनमे से किसने राज्यसभा के चुनावों में नोटा का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है?
क. सुप्रीम कोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. केंद्र सरकार
घ. राज्यसभा
प्रश्न 6. उत्तरी भारत के राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किस अपराध से निपटने के लिए संयुक्त सचिवालय बनाने का निर्णय लिया है?
क. नशाखोरी
ख. ह्यूमन ट्रैफिकिंग
ग. सेक्स रैकेट
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 7. किस गवर्नमेंट कंपनी ने मानसिक रोगों के लिए बीमा कवर देने का फैसला किया है?
क. इरडा
ख. एलआईसी
ग. आरबीआई
घ. पीएनबी
प्रश्न 8. विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन के अवसर किसने मॉरीशस में पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है?
क. नरेन्द्र मोदी
ख. अरुण जेटली
ग. सुषमा स्वराज
घ. रामनाथ कोविंद
प्रश्न 9. एशियन गेम्स 2018 के तीसरे दिन भारत के सौरभ चौधरी ने कितने मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में 21 अगस्त 2018 को गोल्ड मेडल जीता है?
क. 10 मीटर
ख. 20 मीटर
ग. 25 मीटर
घ. 30 मीटर
प्रश्न 10. हरियाणा के अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में 21 अगस्त 2018 को कौन सा पदक हासिल किया?
क. गोल्ड मैडल
ख. सिल्वर मैडल
ग. ब्रोंज़ मैडल
घ. इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 11. भारतीय मूल के आदिल हुसैन ने किस देश का प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार जीता है?
क. जापान
ख. अमेरिका
ग. नार्वे
घ. भारत
प्रश्न 12. केरल के पुनरुद्धार के लिए किस देश ने करीब 700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है?
क. अमेरिका
ख. चीन
ग. यूएई
घ. ऑस्ट्रेलिया
20 August 2018 Current Affairs GK in Hindi | विडियो देखें:– करेंट अफेयर्स 21 अगस्त 2018 हिंदी में
हमे उम्मीद है की आपको “21 अगस्त 2018 सामयिकी (21 Aug 2018 Current Affairs) के सबाल व् जवाब (Question & Answer) की संछिप्त व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त हुई होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये.
इन्हें भी देखे:
What Is History and Culture of Kaveri River in Hindi
What is Blockchain in Hindi
These all latest questions and answers is based on 21st August 2018 current affairs. In this section we assort all these current gk quiz from 21 August 2018 news papers and blogs. We hope these 21 August 2018 questions answers is helpful for your next ssc cgl. chsl, upse, ias, police and railway examinations.