Current Affairs

24 अगस्त 2018 सामयिकी सवाल और जवाब – 24 August 2018 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Here you will find 24 August 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 24 अगस्त 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 24 August 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


24 अगस्त 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. 24 अगस्त 2018 को 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ख. सिल्वर मेडल - 24 अगस्त 2018 को 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. भारत की महिला कबड्डी टीम को ईरान के हाथों 24-27 से हार का सामना करना पड़ा है.

प्रश्‍न 2. 24 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में ओमप्रकाश की टीम ने किस खेल में गोल्ड मेडल जीता है?
क. स्विमिंग
ख. रोइंग
ग. कबड्डी
घ. टेनिस

Show Answer
उत्तर: ख. रोइंग - 24 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में ओमप्रकाश की टीम ने रोइंग खेल में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. रोइंग खेल में ओमप्रकाश के साथ कुल चार खिलाड़ी (सवर्ण सिंह, दत्तू भोकानल, ओमप्रकाश और सुखमीत सिंह) शामिल थे.

प्रश्‍न 3. 24 अगस्त 2018 को रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस में किस देश की टीम को खिताबी मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल जीता है?
क. ईरान
ख. अफगानिस्तान
ग. कजाकिस्तानी
घ. श्रीलंका

Show Answer
उत्तर: ग. कजाकिस्तानी - 24 अगस्त 2018 को रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस में कजाकिस्तानी की एलेक्सांद्र बुबलिक और डेनिस येवसेयेव की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से कजाकिस्तानी की जोड़ी को हराया है.

प्रश्‍न 4. 24 अगस्त 2018 को रोअर दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा में कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ग. ब्रोंज मेडल - 24 अगस्त 2018 को रोअर दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा में भारत के लिए ब्रोंज मेडल जीता है. दुष्यंत चौहान ने फाइनल में इस स्पर्धा को 7 मिनट और 18.76 सेकेंड में समाप्त करके ब्रोंज मेडल जीता है.

प्रश्‍न 5. 24 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स के किस खेल में रोहित कुमार और भगवान सिंह की जोड़ी ने ब्रोंज मेडल जीता है?
क. टेनिस
ख. नौकायन
ग. शूटिंग
घ. स्विमिंग

Show Answer
उत्तर: ख. नौकायन - 24 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स के नौकायन खेल में रोहित कुमार और भगवान सिंह की जोड़ी ने ब्रोंज मेडल जीता है. उन्होंने पुरुषों की लाइटवेट युगल स्कल्स स्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता है.

प्रश्‍न 6. 24 अगस्त 2018 को 18वें एशियाई खेलों में हीना सिद्धू ने शूटिंग में कितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के लिए ब्रोंज मेडल जीता है?
क. 10 मीटर
ख. 20 मीटर
ग. 30 मीटर
घ. 50 मीटर

Show Answer
उत्तर: क. 10 मीटर - 24 अगस्त 2018 को हीना सिद्धू ने 18वें एशियाई खेलों में शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के लिए ब्रोंज मेडल जीता है.

प्रश्‍न 7. 24 अगस्त 2018 को भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणास्वरेन ने 18वें एशियन गेम्स में मैन्स सिंगल इवेंट में भारत के लिए कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ग. ब्रोंज मेडल - 24 अगस्त 2018 को 18वें एशियन गेम्स में भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणास्वरेन ने मैन्स सिंगल इवेंट में भारत के लिए ब्रोंज मेडल जीता है. वे उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन से सेमीफाइनल मुकाबला हार गए थे.

प्रश्‍न 8. बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए किसने मल्टी मॉडल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन शुरू करने का फैसला किया है?
क. केंद्र सरकार
ख. रामनाथ कोविंद
ग. भारतीय स्टेट बैंक
घ. निति आयोग

Show Answer
उत्तर: ग. भारतीय स्टेट बैंक - बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मोबाइल एप के लिए मल्टी मॉडल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन शुरू करने का फैसला किया है. एसबीआई के इस एप्प से पेमेंट करते समय आपको फिंगरप्रिंट, चेहरे या आवाज से ट्रांजेक्शन का वेरिफिकेशन का होगा.

प्रश्‍न 9. केरल में बाढ़ पीडितो के लिए किस फाउंडेशन ने 50 करोड़ की राहत सामग्री और 21 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है?
क. टाटा फाउंडेशन
ख. आईडिया फाउंडेशन
ग. रिलायंस फाउंडेशन
घ. टीसीएस फाउंडेशन

Show Answer
उत्तर: ग. रिलायंस फाउंडेशन - देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की रिलायंस फाउंडेशन ने हाल ही में केरल में बाढ़ पीडितो के लिए 50 करोड़ की राहत सामग्री और 21 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है. नीता अंबानी ने कहा कि केरल में आपदा के समय उनकी संस्था केरल की जनता की सहायता के लिए खड़ी है.

प्रश्‍न 10. लालजी टंडन ने हाल ही में किस राज्य के 39वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
क. केरल
ख. पंजाब
ग. बिहार
घ. गुजरात

Show Answer
उत्तर: ग. बिहार - लालजी टंडन ने हाल ही में बिहार के नए 39वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमआर शाह ने राजभवन में उनको शपथ दिलाई है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अन्य सदस्य मोजूद थे.

प्रश्‍न 11. विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में किस खिलाडी को पीछे छोड़कर नंबर 1 बन गए है?
क. स्टीव स्मिथ
ख. डेविड वार्नर
ग. अलेक्स हेल्स
घ. क्रिस गैल

Show Answer
उत्तर: क. स्टीव स्मिथ - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ छोड़कर 937 पॉइंट के साथ एक बार फिर नंबर 1 बन गए है. नॉटिंघम टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है.

प्रश्‍न 12. किस देश की सरकार ने टीवी और रेडियो चैनल पर लगी राजनीतिक सेंसरशिप रद्द कर दी है?
क. पाकिस्तान
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. इंग्लैंड
घ. भारत

Show Answer
उत्तर: पाकिस्तान - पाकिस्तान के 22वे प्रधानमंत्री बनते ही इमरान खान ने टीवी और रेडियो चैनल पर लगी राजनीतिक सेंसरशिप रद्द कर दी है जिससे अब पाकिस्तानी टीवी और रेडियो चैनल पर राजनीतिक से जुडी खबरे प्रकशित कर सकेंगे. पाकिस्तान सरकार अंग्रेजी का रेडियो चैनल लाने के योजना बना रही है.

प्रश्‍न 13. इनमे से कौन सी कंपनी 8 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है?
क. टीसीएस
ख. विप्रो
ग. इनफ़ोसिस
घ. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Show Answer
उत्तर: घ. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड - मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 8 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है. हाल ही में रिलायंस के शेयर की कीमत 1.27 फीसदी उछाल के साथ 1,262 रुपये हो गई है. जिससे कंपनी का मार्केट कैप 8,00,001.54 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

प्रश्‍न 14. दुनियाभर में हवाओं को मापने और मौसम के पूर्वानुमान के लिए किस अंतरिक्ष एजेंसी ने सफलतापूर्वक एक उपग्रह लांच किया है?
क. इसरो
ख. नासा
ग. ईसा
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ग. ईसा - यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईसा) ने दुनिया भर में हवाओं को मापने और मौसम के पूर्वानुमान में सुधार करने में मदद करने के लिए एक उपग्रह सफलतापूर्वक लांच किया है.

प्रश्‍न 15. एक सर्वे के मुताबिक दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते टॉप-10 एयरपोर्ट्स में भारत के कितने एयरपोर्ट्स को स्थान मिला है.
क. पांच एयरपोर्ट
ख. सात एयरपोर्ट
ग. दो एयरपोर्ट
घ. तीन एयरपोर्ट

Show Answer
उत्तर: ग. दो एयरपोर्ट - ग्लोबल एयरलाइंस इवेंट ऑर्गनाइजर रूट्स ऑनलाइन के द्वारा किये गए एक सर्वे में भारत के दो एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते टॉप-10 एयरपोर्ट्स में स्थान मिला है. बेंगलुरु के केम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को दूसरा और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को छठा स्थान मिला है.

प्रश्‍न 16. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने दो वर्चुअल रियलिटी एप विकसित किए हैं जिससे यूजर अपनी सेल्फी चांद-तारों के साथ भी ले सकते है?
क. इसरो
ख. नासा
ग. ईसा
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ख. नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में दो वर्चुअल रियलिटी एप विकसित किए हैं. जिससे यूजर अपनी सेल्फी चांद-तारों के साथ भी ले सकते है. नासा के स्पिट्जर स्‍पेस टेलिस्‍कोप के लॉन्‍च के 15 साल पूरे होने के उपलब्धि में इस सेल्‍फी एप और एक्‍सोप्‍लेनेट एक्‍सकर्शंस वर्चुअल रियलिटी एप को विकसित किया गया है.

प्रश्‍न 17. इनमे से किसने सभी तम्बाकू उत्पाद पैकेटों के लिए नई विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी से संबंधित अधिसूचना जारी की है?
क. केंद्र सरकार
ख. रामनाथ कोविंद
ग. लोकसभा
घ. स्वास्थ्य मंत्रालय

Show Answer
उत्तर: घ. स्वास्थ्य मंत्रालय - स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में सभी तम्बाकू उत्पाद पैकेटों के लिए नई विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी से संबंधित अधिसूचना जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम 2008 में संशोधन किया गया है जो की 1 सितम्बर 2018 से लागू होंगे.

प्रश्‍न 18. भारत के किस खेल को एशियाई ओलंपिक परिषद ने मान्यता दे दी है?
क. गुल्ली-डंडा
ख. खो-खो
ग. वल्ली बॉल
घ. इनमे से कोई नहीं

Show Answer
उत्तर: ख. खो-खो - एशियाई ओलंपिक परिषद ने भारत के पारम्परिक खेल खो-खो को मान्यता दे दी है. ओसीए से कहा है की खो-खो को एशियन इंडोर गेम्स में प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया जाएगा.

प्रश्‍न 19. अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने किस यान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर चाँद पर बर्फ के होने की पुष्टि की है?
क. चंद्रयान-1
ख. चंद्रयान-2
ग. चंद्रयान-3
घ. चंद्रयान-4

Show Answer
उत्तर: क. चंद्रयान-1 - अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-1 अंतरिक्ष यान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर चाँद पर बर्फ के होने की पुष्टि की है. नासा का मानना है की चंद्रमा पर रहने के लिए भी जल की उपलब्धता की संभावना है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *