13-December-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 13 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

13 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 13th December 2021 in Hindi


रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स ने किसे आर्किटेक्चर के लिए 2022 RIBA रॉयल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है?

  • आचार्य बालकृष्ण
  • बालकृष्ण दोशी
  • स्वामी रामदेव
  • स्वामी रंगनाथन
Show Answer
उत्तर: बालकृष्ण दोशी - रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स ने हाल ही में भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को आर्किटेक्चर के लिए 2022 RIBA रॉयल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है. उन्हें भारतीय वास्तुकला का एक महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता है और भारत में स्थापत्य प्रवचन के विकास में उनके योगदान के लिए जाना जाता है.

इन्वेस्ट इंडिया और किस टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में “स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज” लॉन्च किया है?

  • जियो
  • एयरटेल
  • वोडाफोन
  • आईडिया
Show Answer
उत्तर: एयरटेल - इन्वेस्ट इंडिया, नेशनल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन एजेंसी और एयरटेल टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में संयुक्त रूप से 5जी, आईओटी में समाधान विकसित करने के लिए "एयरटेल इंडिया स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज" लॉन्च किया है. इस चैलेंज के विजेता को 3.5 लाख रुपये, फर्स्ट रनर-अप को 2.5 लाख रुपये दिए जायेंगे.

भारत के किस राज्य में स्थित हैदरपुर वेटलैंड को 1971 के रामसर कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स के तहत मान्यता दी गई है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
Show Answer
उत्तर: उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर से लगभग 10 किमी दूर मध्य गंगा बैराज से लगे हैदरपुर वेटलैंड को 1971 के रामसर कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स के तहत मान्यता दी गई है. यह साइट 25,000 से अधिक जलपक्षियों का समर्थन करती है, निकट-संकटग्रस्त भारतीय घास के पक्षियों के लिए एक प्रजनन स्थल के रूप में कार्य करती है.

व्हीबॉक्स के द्वारा जारी इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2022 के कौन से संस्करण में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा है?

  • 5वें संस्करण
  • 6वें संस्करण
  • 8वें संस्करण
  • 9वें संस्करण
Show Answer
उत्तर: 9वें संस्करण - व्हीबॉक्स के द्वारा जारी इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2022 के 9वें संस्करण में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा है. जहां रोजगार योग्य प्रतिभाओं के उच्चतम सर्वेक्षण हैं. उसके बाद उत्तर प्रदेश और केरल को स्थान मिला है. इस रिपोर्ट का विषय "कार्य के भविष्य का पुनर्निर्माण और पुनर्रचना" है.

बैंकएश्योरेंस के लिए फेडरल बैंक और किसने हाल ही में एक समझोता किया है?

  • यूनाइटेड इन्सुरंनस
  • आईसीआईसीआई
  • इरडा
  • स्टार हेल्थ इंश्योरेंस
Show Answer
उत्तर: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस - फेडरल बैंक और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में बैंकएश्योरेंस के लिए हाल ही में एक समझोता किया है. जिसके द्वारा बैंक के ग्राहक बैंक के विभिन्न वितरण चैनलों के माध्यम से स्टार हेल्थ के खुदरा उत्पादों और समूह आत्मीयता उत्पादों का लाभ उठा सकते हैं.

निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में “डिजिटल भुगतान उत्सव” नामक एक कार्यक्रम की मेजबानी की है?

  • जनजातीय मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में "डिजिटल भुगतान उत्सव" नामक एक कार्यक्रम की मेजबानी की है. जिसके तहत देश में डिजिटल भुगतान की यात्रा और उदय का जश्न मनाया गया है. इस कार्यक्रम के जरिये सरकार, फिनटेक कंपनियों, बैंकिंग क्षेत्र और स्टार्ट-अप के नेताओं को एक साथ लाया गया है.

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में किस राज्य में स्थित मोरमुगाओ बदंरगाह पर नदी क्रूज सेवा का शुभारंभ किया है?

  • तमिलनाडु
  • पश्चिम बंगाल
  • चेन्नई
  • गोवा
Show Answer
उत्तर: गोवा - केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में पर्यटकों को गोवा की संस्कृति और इतिहास का भरपूर अनुभव दिलाने के उद्देश्य से मोरमुगाओ बदंरगाह पर नदी क्रूज सेवा का शुभारंभ किया है.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में अपनी नई “जीरो कोविड पॉलिसी” लागू की है?

  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • हांगकांग
  • जापान
Show Answer
उत्तर: हांगकांग - हांगकांग ने हाल ही में अपनी नई "जीरो कोविड पॉलिसी" लागू की है. जिसके तहत अमेरिका के यात्रियों को हांगकांग शहर में उच्चतम स्तर के संगरोध उपायों से गुजरना पड़ेगा. इसके साथ ही हांगकांग अफ्रीका के बाहर अमेरिका को क्वारंटाइन सेंटर ऑर्डर के तहत रखने वाला पहला देश बना देगा.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 21 December 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *