30-December-2021 Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ’30 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 30 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
30 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 30th December 2021 in Hindi
गुजरात में किस नाम से मशहूर उद्योगपति विरल सुधीरभाई देसाई को “ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021” से सम्मानित किया गया है?
- ब्लू मैन
- ऑरेंज मैन
- रेड मैन
- ग्रीन मैन
निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेत्री को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की “2021 पर्सन ऑफ द ईयर” नामित किया गया है?
- कटरीना कैफ
- सारा अली खान
- आलिया भट्ट
- दिव्या खोसला
भारत सरकार ने किस बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल को 1 फरवरी से पीएनबी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?
- विजय बैंक
- केनरा बैंक
- यूको बैंक
- यस बैंक
जापान ने हाल ही में तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज H-IIA204 रॉकेट के माध्यम से कौन सा संचार उपग्रह लॉन्च किया है?
- इनमारसैट-6 F1
- इनमारसैट-6 F2
- इनमारसैट-6 F3
- इनमारसैट-6 F4
बिजनेसलाइन की संपादकीय सलाहकार आरती कृष्णन को किस समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?
- इरडा
- सेबी
- निति आयोग
- योजना आयोग
निम्न में से किस मोटर्स कंपनी ने ईशिन चिहाना को इंडिया ग्रुप के अपने नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?
- हौंडा मोटर्स
- हुंडई मोटर्स
- टोयोटा मोटर्स
- यामाहा मोटर्स
महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर कौन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गया है?
- श्रेयस अय्यर
- रिषभ पंत
- वरुण धवन
- के नटराजन
पंकज आडवाणी ने हाल ही में ध्रुव सीतवाला को हराकर अपना कौन सा टूर्नामेंट जीतकर “राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब 2021” अपने नाम किया है?
- 5वां टूर्नामेंट
- 7वां टूर्नामेंट
- 11वां टूर्नामेंट
- 15वां टूर्नामेंट
भारतीय मूल के नारंद्रन “जोडी” कोल्लापन को किस देश की सर्वोच्च न्यायिक पीठ, संवैधानिक न्यायालय में नियुक्त किया गया है?
- ऑस्ट्रेलिया
- अमेरिका
- जापान
- दक्षिण अफ्रीका