Current Affairs – 20 February 2018 – Questions and Answers in Hindi
- Gk Section
- Posted on
20th February 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information
20th फ़रवरी 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 20th फ़रवरी 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 20th फ़रवरी 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.
Q1. इनमे से किस राज्य के स्कूलों में गायत्री मंत्र अनिवार्य करने का निर्देश जारी गया है?
क. पंजाब
ख. हरियाणा
ग. दिल्ली
घ. मुंबई
संछिप्त में जरूर पढ़े: हरियाणा के शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में सभी सरकारी स्कूलों में गायत्री मंत्र के साथ शुरुआत किये जाने का आदेश दिया है, वहीं राष्ट्रगान के साथ ही प्रार्थना खत्म होगी, शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को आदेश भेजे हैं कि वो 20 मिनट की प्रार्थना में रोजाना नियमानुसार ही प्रार्थना करवाएं, सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन कक्षाएं आरंभ होने से पूर्व स्कूलों में एक जैसी प्रार्थना कराई जाएगी.
Q2. इनमे से किस राज्य सरकार ने अपने बजट 2018 में जल संकट दूर करने हेतु 37,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है?
क. पंजाब
ख. हरियाणा
ग. राजस्थान
घ. मुंबई
संछिप्त में जरूर पढ़े: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राजस्थान सरकार का 5वां बजट पेश किया. मुख्यमंत्री राजे ने राजस्थान के 13 जिलों के पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए ‘यूथ आइकन स्कीम’ लागू की जाएगी. साथ ही जयपुर शहर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
Q3. इनमे से किस देश की सरकार ने कोयले के कारोबार में निजी कंपनियो को भी शामिल करने का फैसला लिया है?
क. अमेरिका
ख. भारत
ग. चीन
घ. जापान
संछिप्त में जरूर पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में फैसला लिया गया है की कोयले के कारोबार में निजी कंपनियो को भी शामिल किया जायेगा, जिससे अब प्राइवेट कंपनियां भी कोयला निकाल कर उसका व्यापार कर सकेंगी.
Q4. इनमे से किस ज्वेलरी कम्पनी के सीएफओ, वाइस प्रेजिडेंट और बोर्ड मेंबर ने इस्तीफा दिया है?
क. गीतांजलि
ख. कल्याण
ग. डायमंड
घ. पीसी ज्वेलर
संछिप्त में जरूर पढ़े: हाल ही में 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाले में शामिल गीतांजलि जेम्स के बड़े अधिकारियों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. गीतांजलि के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (सीएफओ) चंद्रकांत करकरे सहित सीनियर मैनेजमेंट के दो अधिकारियों और एक बोर्ड मेंबर ने इस्तीफा दे दिया है.
Q5. रेल मंत्रालय ने 90,000 पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा कितनी कर दी है?
क. 31 वर्ष
ख. 32 वर्ष
ग. 33 वर्ष
घ. 35 वर्ष
संछिप्त में जरूर पढ़े: रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप सी लेवल I (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) में लगभग 90,000 पदों जैसे ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंट्स मैन, हेल्पर, गेटमैन, पोर्टर और ग्रुप सी लेवल II श्रेणियों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टेक्निशियन (फिटर, क्रेन चालक, लोहार, बढ़ई) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इनके लिए रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी लेवल I और II पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करते हुए 33 वर्ष करने का निर्णय लिया है.
Q6. इनमे से किस राज्य सरकार ने अपना 5वां बजट पेश किया है?
क. दिल्ली
ख. हिमांचल प्रदेश
ग. राजस्थान
घ. तमिलनाडु
संछिप्त में जरूर पढ़े: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राजस्थान सरकार का 5वां बजट पेश किया है. बजट घोषणाओं के अनुसार राज्य में 7 लाख नए बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे, जयपुर शहर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, मातृ व शिशु स्वास्थ्य ईकाईयों में 18 करोड़ की लागत से सेंट्रल ऑक्सीजन ईकाई लगाई जाएंगी, राजस्थान के स्कूलों में स्मार्ट क्लासरुम विकसित किए जाएंगें. वहीं आईटीआई परीक्षा अब ऑनलाइन होंगी.
Q7. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत की कितनी भाषाएं व बोलियां विलुप्ति के कगार पर है?
क. 20
ख. 35
ग. 42
घ. 15
संछिप्त में जरूर पढ़े: हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार भारत में बोली जाने वाली 42 भाषाएं तथा बोलियां संकट में हैं. इन 42 भाषाओं एवं बोलियों का इस्तेमाल करने वाले कुछ ही हज़ार लोग हैं जिसके चलते इनका यह हश्र हुआ है.
Q8. इनमे से किसने बंदूक रखने के नियमों में सुधार के फैसले का समर्थन किया है?
क. नरेंद मोदी
ख. डोनाल्ड ट्रंप
ग. बराक ओबामा
घ. थेरेसा मे
संछिप्त में जरूर पढ़े: व्हाइट हाउस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार किसी को बंदूक रखने की इजाजत देने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की बेहतर ढंग से जांच करना जरूरी बन गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका समर्थन किया है. ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निग से द्विदलीय विधेयक पर बात की है.
Q9. इनमे से किस भारतीय क्रिकेटर (बॉलर) ने हाल ही में टी-20 में पांच विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है?
क. भुवनेश्वर कुमार
ख. जसप्रीत बुम्रह
ग. हार्दिक पंड्या
घ. कुलदीप यादव
संछिप्त में जरूर पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 28 रन से हरा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए और वह मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
Q10. इनमे से कौन सा देश अरबों डॉलर के प्रोजेक्ट OBOR के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत हाथ मिला सकता है.
क. नार्वे
ख. मालदीव
ग. चीन
घ. भूटान
संछिप्त में जरूर पढ़े: चीन अपने अरबों डॉलर के प्रोजेक्ट OBOR को विकल्प तैयार करने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत हाथ मिला सकते हैं. सभी देश मिलकर एक संयुक्त क्षेत्रीय बुनियादी ढांचा योजना बना रहे हैं. चीन के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इन सभी देशों से बातचीत करने की पहल की है.