Current Affairs in Hindi – 9 February 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 9th February 2021 in Hindi (9 फरवरी 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘9 फरवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘9 February 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 9th February 2021 in Hindi (9 फरवरी 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


सेंटर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, किस देश के टॉप-30 मोबाइल गेम्स ने बीते साल दुनियाभर में 9.24 बिलियन डॉलर की कमाई की है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रिया
  • अफ्रीका
सही उत्तर
उत्तर: चीन - हाल ही में सेंटर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के टॉप-30 मोबाइल गेम्स ने बीते साल दुनियाभर में 9.24 बिलियन डॉलर की कमाई की है. जिसमे 1.06 बिलियन डॉलर (7 हजार करोड़ रुपए) की कमाई के साथ पबजी (PUBG) सबसे ऊपर रहा है.

हाल ही में किसने श्री राम रियल इस्टेट एंड बिजनेस सोल्यूशंस सहित इसके 6 डायरेक्टर्स और कर्मचारियों पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है?

  • सेबी
  • सुप्रीमकोर्ट
  • हाईकोर्ट
  • निति आयोग
सही उत्तर
उत्तर: सेबी - हाल ही में शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने श्री राम रियल इस्टेट एंड बिजनेस सोल्यूशंस सहित इसके 6 डायरेक्टर्स और कर्मचारियों पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना कलेक्टिव इनवेस्टमेंट स्कीम (सीआईएस) चलाने के मामले में लगा है.

निम्न में से किस ग्रुप ने हाल ही में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 23.5% हिस्सेदारी खरीद ली है?

  • एचडीएफसी ग्रुप
  • केनरा ग्रुप
  • टाटा ग्रुप
  • अडानी ग्रुप
सही उत्तर
उत्तर: अडानी ग्रुप - अडानी ग्रुप ने हाल ही में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 23.5% हिस्सेदारी खरीद ली है. अडानी ग्रुप की होल्डिंग कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने मुंबई एअरपोर्ट के 10 रुपए के वैल्यू वाले 28.20 करोड़ शेयर खरीदे हैं.

निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने तीन अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर एक रोबोटिक मार्स आइस मैपिंग मिशन शुरू करने की योजना बनायीं है?

  • ईसा
  • इसरो
  • डीआरडीओ
  • नासा
सही उत्तर
उत्तर: नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने हाल ही में तीन अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर एक रोबोटिक मार्स आइस मैपिंग मिशन शुरू करने की योजना बनायीं है. इस मिशन से एजेंसी को मंगल पर प्रारंभिक मानव मिशन के लिए संभावित विज्ञान उद्देश्यों की पहचान करने में मदद मिलेगी.

चीन की तियानवेन -1 अंतरिक्ष खोज ने हाल ही में किस ग्रह की अपनी पहली छवि/ फ़ोटो भेज दी है?

  • शुक्र
  • शनि
  • मंगल
  • बुध
सही उत्तर
उत्तर: मंगल - चीन की तियानवेन -1 अंतरिक्ष खोज ने हाल ही में मंगल ग्रह की अपनी पहली छवि/ फ़ोटो भेज दी है. इस फोलो को चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) द्वारा जारी की गई है.

हाल ही में किस देश ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने के लिए एक नए वीज़ा की शुरुआत की है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रिया
  • ब्रिटेन
  • अमेरिका
सही उत्तर
उत्तर: ब्रिटेन - चीन द्वारा हॉन्गकॉन्ग पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Law) लागू करने के बाद हाल ही में ब्रिटेन ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने के लिए एक नए वीज़ा की शुरुआत की है.
Read Also...  29 अगस्त 2018 कर्रेंट अफेयर्स (सामयिकी) - 29 August 2018 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *