28 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 28 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi

28 March 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

28 March 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 28 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘28 march 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 28 मार्च 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q. भारतीय डाक विभाग ने किसकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया?
A. माता कर्मा
B. मीरा बाई
C. हरका बाई
D. श्यामा गौरी
Answer – माता कर्मा
प्रतिष्ठित संत, समाज सुधारक और भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त माता कर्मा की स्मृति में भारतीय डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है. यह डाक टिकट उनकी 1009वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी हुआ है.

Q. दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी कौन सी है?
A. Tata स्टील
B. JSW स्टील
C. जिंदल स्टील एंड पावर
D. निप्पन स्टील
Answer – JSW स्टील
सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली JSW स्टील दुनिया की सबसे बड़ी और मूल्यवान स्टील निर्माता कंपनी बन गई है. इसका पूंजीकरण 30 अरब डॉलर के पर हो गया है. वहीं इस कंपनी ने अमेरिका की न्यूकोर कॉर्प (Nucor Corp) को पीछे छोड़ दिया है.

Q. Canara Bank ने किसे कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है?
A. एसके यादव
B. आर देशमुख
C. सुनील जसवंत
D. एसके मजूमदार
Answer – एसके मजूमदार
केनरा बैंक ने कार्यकारी निदेशक के रूप मे एस. के. मजूमदार को नियुक्त किया है. बता दें कि एसके मजूमदार इसी बैंक में पहले मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में कार्यरत थे.

Read Also...  18 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 18 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi

Q. RBI ने किन दो बैंकों पर जुर्माना लगाया है?
A. केनरा और एसबीआई
B. इंडियन बैंक और केनरा
C. HDFC और पंजाब एंड सिंध बैंक
D. सीबीआई और इंडियन बैंक
‘नो योर कस्टमर’ (KYC), वित्तीय समावेशन और बैंकिंग विनियमों के उल्लंघन के चलते भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने HDFC और पंजाब एंड सिंध बैंक पर जुर्माना लगाया है. HDFC पर 75 लाख रूपये और पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68.20 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है.

Q. IFSC का नया एमडी और सीईओ कौन बना है?
A. रामावतार शर्मा
B. राहुल भावे
C. राहुल वत्स
D. अनिकेत शिंदे
Answer – राहुल भावे
राहुल भावे को केंद्र सरकार ने बड़ी उपलब्धि दी है. दरअसल केंद्र ने राहुल भावे को इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (IFCI) के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है.

Q. नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है?
A. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह
B. मोनिका गीनगोस
C. नेतन्या बेंगर
D. नंदी सेल्गर
Answer – नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह
दक्षिण पश्चिम अफ्रीका पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (SWAPO) की वरिष्ठ नेता नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह को नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है. उनका शपथ ग्रहण समारोह नामीबिया के 35वें स्वतंत्रता दिवस पर हुआ.

Q. बी सुमित रेड्डी ने संन्यास की घोषणा की है, वह किस खेल से संबंधित हैं?
A. हॉकी
B. फुटबॉल
C. टेबल टेनिस
D. बैडमिंटन
Answer – बैडमिंटन
भारत के युगल बैडमिंटन विशेषज्ञ बी सुमित रेड्डी ने बैडमिंटन से सन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वह कोचिंग में अपना योगदान देते रहेंगे, लेकिन वह पेशेवर बैडमिंटन नहीं खेलेंगे.

Read Also...  8-January-2022 Current Affairs in Hindi

Q. RBI ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण मानदंडों में बदलाव के तहत शिक्षा ऋण कितना कर दिया है?
A. 21 लाख
B. 23 लाख
C. 25 लाख
D. 24 लाख
Answer – 24 लाख
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (PSL) दिशा-निर्देशों में संशोधन के बाद शिक्षा ऋण में भी बदलाव कर दिया है. अब व्यावसायिक पाठ्यक्रमों सहित प्रति व्यक्ति ₹25 लाख तक के ऋण की घोषणा की है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *