10 July 2021 Current Affairs

GK Quiz on 10th July 2021 in Hindi (10 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 10 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 10th July 2021 in Hindi (10 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


केंद्र सरकार ने हाल ही में देश में स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा मजबूत बनाने के उद्देश्य से कितने करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दे दी है?

  • 13,123 करोड़ रूपये
  • 23,123 करोड़ रूपये
  • 33,123 करोड़ रूपये
  • 43,123 करोड़ रूपये

उत्तर: 23,123 करोड़ रूपये – केंद्र सरकार ने हाल ही में देश में स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा मजबूत बनाने के उद्देश्य और कोविड से मुकाबले के लिए 23,123 करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दे दी है. इस पैकेज का प्रमुख उद्देश्य देश के सभी राज्यों में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2.44 लाख बेड बढ़ाना. 736 जिलों में बाल चिकित्सा देखभाल इकाइयों का निर्माण करना है.


आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में तत्काल प्रभाव से क्रिकेट की वैश्विक संस्था से हटा दिया गया है?

  • सौरव गांगुली
  • अनिल बजल
  • मनु साहनी
  • संजीत कुमार

उत्तर: मनु साहनी – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी को हाल ही में तत्काल प्रभाव से क्रिकेट की वैश्विक संस्था से हटा दिया गया है. अब आईसीसी ने कहा है की कार्यकारी सीईओ जिओफ अलार्डिस आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड के साथ करीब से काम करते रहेंगे.

Read Also...  Monthly One Liner Current Affairs PDF in Hindi - Free Download

निम्न में से किस राज्य के केंद्रीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अंटार्कटिका में पौधों की एक नई प्रजाति की खोज की है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • केरल

उत्तर: पंजाब – पंजाब के केंद्रीय विश्वविद्यालय भटिंडा के वनस्पतिविदों की एक टीम ने हाल ही में अंटार्कटिका में पौधों की एक नई प्रजाति की खोज की है. वनस्पतिशास्त्रियों ने इस प्रजाति का नाम “ब्रायम भारतिएन्सिस” दिया है. यह खोजी गयी नई प्रजाति पहली और एकमात्र पौधों की प्रजाति है.


भुगतान समाधान प्रदाता रेजरपे और किस कंपनी ने मिलकर MandateHQ भुगतान इंटरफ़ेस लॉन्च किया है?

  • वीजा
  • मास्टरकार्ड
  • पेटीएम
  • फ्रीचार्ज

उत्तर: मास्टरकार्ड – भुगतान समाधान प्रदाता रेजरपे और मास्टरकार्ड ने हाल ही में मिलकर MandateHQ भुगतान इंटरफ़ेस लॉन्च किया है. यह इंटरफ़ेस है जो कार्ड जारी करने वाले बैंकों को ग्राहकों के लिए आवर्ती भुगतान सक्षम करने में मदद करेगा. इस रेज़रपे का लक्ष्य 12 महीनों में 50 से अधिक बैंकों के साथ MandateHQ को एकीकृत करना है.


भारतीय गोल्फर उदयन माने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले कौन से भारतीय गोल्फर बन गए है?

  • पहले
  • दूसरे
  • तीसरे
  • चौथे

उत्तर: दूसरे – भारतीय गोल्फर उदयन माने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बन गए है. वे पुरुषों के गोल्फ इवेंट में 60-खिलाड़ियों के मैदान में अनिर्बान लाहिड़ी के साथ शामिल हुए है. भारतीय गोल्फर उदयन माने वर्तमान में 356वें नंबर पर हैं। वह एशियन टूर और पीजीए टूर पर खेलते हैं.


भारत के किस राज्य से अमेरिका और दुबई को भौगोलिक संकेत प्रमाणित मदुरै चमेली के फूल का निर्यात किया गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • तमिलनाडु
Read Also...  Current Affairs - 23 April 2018 - Questions and Answers in Hindi

उत्तर: तमिलनाडु – भारत के तमिलनाडु राज्य से हाल ही में अमेरिका और दुबई को भौगोलिक संकेत प्रमाणित मदुरै चमेली के फूल, और अन्य पारंपरिक फूल जैसे लिली, बटन गुलाब, चमंथी, और मैरीगोल्ड निर्यात किये गए है. यह फूल घर और मंदिरों में देवताओं के लिए ताजे फूलों के लिए प्रवासी भारतीयों की आवश्यकता को पूरा करेगा.


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और किसने हाल ही में रक्षा प्रौद्योगिकी में एक नियमित M.Tech कार्यक्रम शुरू किया है?

  • शिक्षा आयोग
  • योजना आयोग
  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
  • पंजाब यूनिवर्सिटी

उत्तर: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हाल ही में रक्षा प्रौद्योगिकी में एक नियमित M.Tech कार्यक्रम शुरू किया है. जिसके तहत रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में आवश्यक सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान, कौशल और योग्यता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है.


पागल वैज्ञानिक के नाम से मशहूर किस अमेरिकी- सर्बियाई आविष्‍कारक के जन्मदिवस पर 10 जुलाई को दिवस मनाया जाता है?

  • निकोला टेस्ला दिवस
  • एल्बर्ट एंस्तैन दिवस
  • गलीलियो गैलिली दिवस
  • सीवी रमण दिवस

उत्तर: निकोला टेस्ला दिवस – पागल वैज्ञानिक के नाम से मशहूर अमेरिकी- सर्बियाई आविष्‍कारक निकोला टेस्ला के जन्म दिवस पर विश्वभर में निकोला टेस्ला दिवस मनाया जाता है. भौतिकी में चुम्बकीय क्षेत्र की इकाई को उसके नाम पर टेस्ला रखा गया है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *