25 July 2021 Current Affairs

GK Quiz on 25th July 2021 in Hindi (25 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’25 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 25 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 25th July 2021 in Hindi (25 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


भारतीय संसद के किस सदन में हाल ही में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक पेश किया गया है?

  • राज्यसभा
  • राजस्थान कोर्ट
  • लोकसभा
  • योजना आयोग

उत्तर: लोकसभा – भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा में हाल ही में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक पेश किया गया है. जिसका उद्देश्य देश भर में सरकारी स्वामित्व वाली सभी आयुध कारखानों के कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने से रोकना है. इस बिल में सरकार उल्लिखित सेवाओं को आवश्यक रक्षा सेवाएं घोषित कर सकेगी.


निम्न में किस भारतीय सेना के वाइस एडमिरल विनय हाल ही में यूके द्वारा अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • भारतीय जल सेना
  • भारतीय वायु सेना
  • भारतीय नौसेना
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: भारतीय नौसेना – भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल विनय हाल ही में यूके द्वारा अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार का नाम एडमिरल्टी के पहले हाइड्रोग्राफर अलेक्जेंडर डेलरिम्पल के नाम पर रखा गया है। इस पुरस्कार को देने की शुरुआत 2006 से की गई थी.


केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रयोगशाला परीक्षण बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है?

  • 124 करोड़ रुपये
  • 224 करोड़ रुपये
  • 324 करोड़ रुपये
  • 424 करोड़ रुपये
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 5 May 2019 Questions and Answers

उत्तर: 324 करोड़ रुपये- केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रयोगशाला परीक्षण बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए 324 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. केंद्र सरकार द्वारा 2021-22 से 2025-26 की अवधि के दौरान एक केंद्रीय योजना के तहत 42 वायरोलॉजी अनुसंधान और नैदानिक ​​प्रयोगशालाएं की स्थापना की जाएगी. .


निम्न में से किस राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में राज्य की युवा नीति 2021 को मंजूरी दे दी है?

  • केरल
  • गुजरात
  • बिहार
  • मेघालय

उत्तर: मेघालय – मेघालय कैबिनेट ने हाल ही में मेघालय युवा नीति 2021 को मंजूरी दे दी है. जिसका उद्देश्य के युवाओं के लिए अपनी पूरी क्षमता हासिल करने और राज्य के कुशल, जिम्मेदार, रचनात्मक और अधिकार प्राप्त सदस्य बनने के लिए एक क्षेत्र बनाना है. इस निति को राज्य के खेल और युवा मामलों के विभाग द्वारा तैयार किया गया है.


अंतर्देशीय पोत विधेयक 2021 हाल ही में _________ में पेश किया गया है?

  • राज्यसभा
  • निति आयोग
  • लोकसभा
  • सुप्रीमकोर्ट

उत्तर: लोकसभा – अंतर्देशीय पोत विधेयक 2021 हाल ही में राज्यसभा में पेश किया गया है. यह अंतर्देशीय पोत विधेयक 2021 भारत के भीतर नौवहन और अंतर्देशीय जलमार्ग से संबंधित कानूनों के लागू होने में एकरूपता लाएगा. उस विधेयक को नव नियुक्त बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा पेश किया गया है.


हाल ही में किसने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के पंजीकरण के लिए पोर्टल की घोषणा की है?

  • दिल्ली सरकार
  • निति आयोग
  • केंद्र सरकार
  • सुप्रीमकोर्ट

उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के पंजीकरण के लिए पोर्टल pmcaresforchildren.in की घोषणा की है. और केंद्र सरकार ने कहा है की और वह बच्चा पीएम केयर्स के तहत लाभ प्राप्त कर सकता है. इस योजन के तहत हर बच्चे के 18 वर्ष का होने पर उसे 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 25 March 2019 Questions and Answers

जी-20 पर्यावरण और ऊर्जा मंत्री की वार्ता का आयोजन हाल ही में किस शहर में किया गया है?

  • पुणे
  • नेपल्स
  • वाशिंगटन डीसी
  • लन्दन

उत्तर: नेपल्स – हाल ही में इटली के नेपल्स में जी-20 पर्यावरण और ऊर्जा मंत्री की वार्ता का आयोजन किया गया है. इस वार्ता आयोजन में राजनीतिक एजेंडा के केंद्र में रखने, प्रगति और मानव कल्याण के साथ पर्यावरण संरक्षण को समेटने और महामारी के लिए विज्ञान आधारित समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया गया था.


टोक्यो ओलिंपिक 2020 में कितने किग्रा वर्ग में इतिहास रचते हुए भारत की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है?

  • 40 किग्रा वर्ग
  • 49 किग्रा वर्ग
  • 55 किग्रा वर्ग
  • 58 किग्रा वर्ग

उत्तर: 49 किग्रा वर्ग – टोक्यो ओलिंपिक 2020 में इतिहास रचते हुए 49 किग्रा वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है. यह भारोत्तोलन में यह भारत के पहला सिल्वर मेडल है. 26 वर्षीय मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 115 किग्रा भार उठाकर 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में कुल 202 का स्कोर बनाया.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *