Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 26 July 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 जुलाई 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’26 July 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 26th July 2020 in Hindi (26 जुलाई 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. जियो मार्ट आप ने लॉन्चिंग के 2 महीने में कितने लाख डाउनलोडिंग का आंकड़ा पार कर लिया है?

  1. 10 लाख
  2. 20 लाख
  3. 30 लाख
  4. 50 लाख
सही उत्तर देखे
उत्तर: 10 लाख - जियो मार्ट आप ने लॉन्चिंग के 2 महीने में 10 लाख डाउनलोडिंग का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐप्स की रैकिंग करने वाली कंपनी ऐप-एनी के मुताबिक, जियोमार्ट ऐप, ओवरऑल शॉपिंग सेगमेंट में भी बहुत आगे है. इस एप्प पर डेली 2.5 लाख ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं.

प्रश्न 2. सुशांत सिंह राजपूत की किस फिल्म को आईएमडीबी पर अब तक की सबसे बड़ी रेटिंग मिली है?

  1. छिछोरे
  2. दिल बेचारा
  3. 3 इडियट
  4. ब्रहमास्तर
सही उत्तर देखे
उत्तर: दिल बेचारा - सुशांत सिंह राजपूत की "दिल बेचारा" को आईएमडीबी पर अब तक की सबसे बड़ी रेटिंग मिली है. फिल्म को आधे घंटे के अंदर IMDB पर 21 हजार वोट मिले थे और इसकी रेटिंग 10 में से 10 स्टार थी जबकि फिल्म को 10 में से एवरेज 9.8 स्टार मिले हैं.

प्रश्न 3. विश्वनाथन आनंद को लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में लगातार कौन सी बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है?

  1. दूसरी
  2. तीसरी
  3. चौथी
  4. आठवी
सही उत्तर देखे
उत्तर: चौथी - विश्वनाथन आनंद को लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार भारतीय मूल के डच खिलाड़ी अनीश गिरी से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. विश्वनाथन आनंद अब अपना अगला मैच हंगरी के पीटर लेको से खेलेंगे

प्रश्न 4. इनमे से किस राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है?

  1. उत्तर प्रदेश सरकार
  2. पुडुचेरी सरकार
  3. गुजरात सरकार
  4. महाराष्ट्र सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: पुडुचेरी सरकार - पुडुचेरी सरकार ने हाल ही में कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मौजूदा समय में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 12,38,635 हो गए हैं.

प्रश्न 5. बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को कब से यूएई में आयोजित करने के लिए आधिकारिक घोषणा की है?

  1. 5 सितंबर
  2. 10 सितंबर
  3. 15 सितंबर
  4. 19 सितंबर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 19 सितंबर - आइपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को 19 सितंबर से 8 नवंबर 2020 तक यूएई में आयोजित करने के लिए आधिकारिक घोषणा की है. आईपीएल 13वें सीजन के आयोजन दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जायेगा.

प्रश्न 6. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की है?

  1. वृक्षारोपण अभियान
  2. जल सुरक्षा अभियान
  3. पृथ्वी सुरक्षा अभियान
  4. महिला सुरक्षा अभियान
सही उत्तर देखे
उत्तर: वृक्षारोपण अभियान - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में "वृक्षारोपण अभियान" की शुरुआत की है जिसके मुताबिक, कॉलोनियों, खानों और कार्यालयों में पेड़ लगाए जाएंगे. साथ ही इस अभियान के तहत 6 इको पार्क और पर्यटन स्थलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है.

प्रश्न 7. 26 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. कारगिल विजय दिवस
  2. चिपको आन्दोलन दिवस
  3. महिला सुरक्षा दिवस
  4. डाक दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: कारगिल विजय दिवस - 26 जुलाई को पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को खत्म हुआ था. जिसमे आखिरी में भारत की विजय हुई थी.

प्रश्न 8. इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कौन सा खिलाडी सबसे कम बॉल (33) पर फिफ्टी लगाने वाला 5वा इंग्लैंड का बल्लेबाज बन गया है?

  1. बेन स्ट्रोक्स
  2. जो रूट
  3. जोस बटलर
  4. स्टुअर्ट ब्रॉड
सही उत्तर देखे
उत्तर: स्टुअर्ट ब्रॉड - इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे कम बॉल (33) पर फिफ्टी लगाने वाला 5वा इंग्लैंड का बल्लेबाज बन गया है. स्टुअर्ट ब्रॉड और बेस के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप हुई है.

प्रश्न 9. निम्न में से किस देश की सरकारी परमाणु संस्थान आईनेस्ट में कार्य करने वाले 90 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने इस्तीफा दे दिया है?

  1. अमेरिका
  2. जापान
  3. चीन
  4. ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: चीन - चीन देश की सरकारी परमाणु संस्थान आईनेस्ट यानी द इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी सेफ्टी टेक्नोलॉजी के कार्य करने वाले 90 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने इस्तीफा दे दिया है. अब केवल आईनेस्ट को चलाने के लिए बहुत कम साइंटिस्ट ही बचे हैं.

प्रश्न 10. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने चीन से किस देश के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया है?

  1. पाकिस्तान
  2. भारत
  3. अफगानिस्तान
  4. इरान
सही उत्तर देखे
उत्तर: भारत - अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने हाल ही में चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया है. जिसमे चीन से अपील की गयी है वो नियंत्रण रेखा के पास भारत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से तनाव कम करे.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *