Current Affairs

15 June 2021 Current Affairs

GK Quiz on 15th June 2021 in Hindi (15 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 15 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 15th June 2021 in Hindi (15 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


केंद्र सरकार ने हाल ही में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2021-22 में किस राज्य को 3,183 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • आंध्र प्रदेश

उत्तर: आंध्र प्रदेश – केंद्र सरकार ने हाल ही में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2021-22 में आंध्र प्रदेश राज्य को 3,183 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. आंध्र प्रदेश में 18,650 गांवों के कुल 95.66 लाख परिवारों में से 46.89 लाख (49.02%) परिवारों को नल से पानी के कनेक्शन दिए गए हैं.


इनमे से किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में पहला विद्युत मुक्त सीपीएपी उपकरण “जीवन वायु” विकसित किया है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी खडगपुर
  • आईआईटी रोपड़

उत्तर: आईआईटी रोपड़ – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ ने हाल ही में पहला विद्युत मुक्त सीपीएपी उपकरण “जीवन वायु” विकसित किया है. जो की देश का पहला ऐसा उपकरण है जो बिना बिजली के भी काम करता है और अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन पाइपलाइन जैसी दोनों प्रकार की ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों के लिए अनुकूलित है.


भारत के किस राज्य से जीआई प्रमाणित जरदालू आमों की पहली खेप यूनाइटेड किंगडम को निर्यात की गयी थी?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • बिहार

उत्तर: बिहार – हाल ही में भागलपुर, बिहार से जिओग्राफिककल इंडिकेशन (जीआई) प्रमाणित जरदालू आमों की पहली खेप यूनाइटेड किंगडम को निर्यात की गयी थी. एपिडा ने बिहार सरकार, भारतीय उच्चायोग और इन्वेस्ट इंडिया के साथ भागीदारी में इन आमों की पहली खेप का निर्यात किया है.


15 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • वैश्विक पवन दिवस
  • वैश्विक सेवा दिवस
  • वैश्विक वृक्ष दिवस
  • वैश्विक विज्ञान दिवस

उत्तर: वैश्विक पवन दिवस – 15 जून को विश्वभर में वैश्विक पवन दिवस (ग्लोबल विंड डे ) मनाया जाता है. Globalwindday.org का कहना है, “यह हमारी ऊर्जा प्रणालियों को फिर से आकार देने, हमारी अर्थव्यवस्थाओं को डीकार्बोनाइज़ करने और नौकरियों और विकास को बढ़ावा देने की संभावनाओं को खोजने का दिन है.


सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में अपने करियर का कौन सा ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है?

  • 12वां
  • 15वां
  • 19वां
  • 25वां

उत्तर: 19वां – विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में फ्रेंच ओपन के फाइनल मैच में ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर अपने करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही वे टेनिस इतिहास में 2 बार 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है.


आइसीसी के द्वारा हाल ही में जारी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में कौन शामिल होने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं?

  • रोहित शर्मा
  • अक्षय कुमार
  • विराट कोहली
  • वीनू माकंड

उत्तर: वीनू माकंड – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के द्वारा जारी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में वीनू माकंड शामिल होने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. इससे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर को शामिल किया जा चुका है. आइसीसी ने हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 10 खिलाड़ियों को शामिल किया है.


ऑस्ट्रेलिया के तैराक कायली मैककेन ने हाल ही में कितने मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

  • 50 मीटर
  • 100 मीटर
  • 150 मीटर
  • 200 मीटर

उत्तर: 100 मीटर – ऑस्ट्रेलिया के तैराक कायली मैककेन ने हाल ही में 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में दूरी को महज 57.45 सकेंड में तय करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिकी तैराक रेगन स्मिथ के नाम था. अमेरिकी तैराक रेगन स्मिथ ने यह रिकॉर्ड ओलंपिक खेलों के लिए नेशनल क्वालीफायर मैच में बनाया था.


हार्ड-राइट टेक करोड़पति नफ्ताली बेनेट हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अमेरिका
  • इज़राइल

उत्तर: इज़राइल – एक पूर्व तकनीकी उद्यमी हार्ड-राइट टेक करोड़पति नफ्ताली बेनेट को हाल ही में इज़राइल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. वे धार्मिक जीवन शैली का नेतृत्व करने वाले इज़राइल के पहले प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने कट्टर धार्मिक-राष्ट्रवादी बयानबाजी के साथ राजनीति में शोहरत हासिल की है.
Current Affairs in Hindi – 14 June 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *