24 June 2021 Current Affairs

GK Quiz on 24th June 2021 in Hindi (24 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’24 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 24 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 24th June 2021 in Hindi (24 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


केंद्र सरकार ने हाल ही में दो सरकारी बैंकों में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है?

  • 42 प्रतिशत
  • 51 प्रतिशत
  • 62 प्रतिशत
  • 72 प्रतिशत

उत्तर: 51 प्रतिशत – केंद्र सरकार ने हाल ही में दो सरकारी बैंकों (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है. प्राइवेट होने वाले इन दोनों बैंको की शेयर बाजार में मार्केट वैल्यू इनके शेयर प्राइस के मुताबिक, 44,000 करोड़ रुपये है.


वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में कौन सा देश विश्व का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया गया है?

  • नॉर्वे
  • आइसलैंड
  • इंग्लैंड
  • न्यूजीलैंड

उत्तर: आइसलैंड – हाल ही में वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में 163 देशों की सूची में आइसलैंड विश्व का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया गया है. इस सूचकांक में भारत को 135वां स्थान मिला है जबकि भूटान को 22वां‚ नेपाल को 85वां‚ बांग्लादेश को 91वां‚ श्रीलंका 95वां स्थान मिला है.


रबर बोर्ड ने हाल ही में किस राज्य में विश्व के पहले जेनेटिकली मॉडिफाइड रबड़ का फील्ड ट्रायल शुरू किया है?

  • असम
  • बिहार
  • गुजरात
  • झारखण्ड
Read Also...  19-March-2022 Current Affairs in Hindi

उत्तर: असम – रबर बोर्ड ने हाल ही में में असम में विश्व के पहले जेनेटिकली मॉडिफाइड का फील्ड ट्रायल किया गया है. इस जीएम रबड़ को भारतीय रबड़ अनुसंधान संस्थान में जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में पुथुपल्ली, कोट्टायम में विकसित किया गया है. इस जेनेटिकली मॉडिफाइड रबड़ को गुवाहाटी में रबड़ बोर्ड के सरुतारी अनुसंधान फार्म में लगाया गया था.


भारत के किस राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • तमिलनाडु

उत्तर: तमिलनाडु – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की एडवाइजरी काउंसिल में राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई और आर्थिक विशेषज्ञ को शामिल हैं जिसमे हाल ही में आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए है. साथ ही इस सलाहकार परिषद में अरविंद सुब्रमणियन को जगह दी गयी है.


मलेशिया हाल ही में किस देश को पीछे छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम ऑयल निर्यातक बन गया है?

  • सऊदी अरब
  • इंडोनेशिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका

उत्तर: इंडोनेशिया – सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मलेशिया का पाम ऑयल निर्यात वर्ष, 2020-21 के पहले सात महीनों में 238 प्रतिशत बढ़कर 2.42 मिलियन टन हो गया है जिसके साथ ही मलेशिया, इंडोनेशिया को पीछे छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम ऑयल निर्यातक बन गया है.


भारत और किस देश ने हाल ही में कृषि एवं सहायक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

  • इंडोनेशिया
  • फिजी
  • फिलीपीन्स
  • चीन
Read Also...  15 Indian Players Selected in ICC World Cup 2023 - भारत क्रिकेट खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट

उत्तर: फिजी – भारत और फिजी ने हाल ही में कृषि एवं सहायक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. दोनों देशो के बीच सौहार्दपूर्ण व मैत्रीपूर्ण संबंध परस्पर सम्मान, सहयोग और मजबूत सांस्कृतिक व लोगों के बीच संबंधों पर आधारित हैं.


निम्न में से किस देश के वैज्ञानिको ने हाल ही में कोविड-19 बल्कि कोरोना वायरस फैमिली के सभी खतरनाक वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन बना ली है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • फिजी

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका के वैज्ञानिको ने हाल ही में कोविड-19 बल्कि कोरोना वायरस फैमिली के सभी खतरनाक वायरस से लड़ने वाली सेकेंड जनरेशन वैक्सीन बना ली है. इस वेक्सीन का चूहों पर सफल ट्रायल किया जा चूका है. इस वेक्सीन का इंसानो पर ट्रायल अगले वर्ष होगा।


यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अनुसार, भारत और किस देश ने हाल ही में “हाइड्रोजन टास्क फोर्स” लांच किया है?

  • कनाडा
  • अमेरिका
  • चीन
  • इंडोनेशिया

उत्तर: अमेरिका – यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अनुसार, भारत और अमेरिका ने हाल ही में “हाइड्रोजन टास्क फोर्स” लांच किया है. जो की भारत के ऊर्जा सुरक्षा प्रयासों को बढ़ावा देगा। यह फाॅर्स अमेरिका के ऊर्जा विभाग, केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और USISPF द्वारा लांच किया गया था.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *