Current Affairs in Hindi – 14 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 14th March 2021 in Hindi (14 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’14 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 14th March 2021 in Hindi (14 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत श्री मोहम्मद गौस शुकुरे कमलको एक अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है?

  • अनुच्छेद 124
  • अनुच्छेद 144
  • अनुच्छेद 184
  • अनुच्छेद 224
सही उत्तर
उत्तर: अनुच्छेद 224 - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के तहत श्री मोहम्मद गौस शुकुरे कमलको कर्नाटक उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है. उन्होंने 23 वर्षों से अधिक समय से कर्नाटक उच्च न्यायालय तथा बेंगलुरु के अधीनस्थ न्यायालयों में प्रैक्टिस की है.

डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में किस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कई सुविधाओं का उद्घाटन किया है?

  • एम्स दिल्ली
  • एम्स बिहार
  • एम्स चेन्नई
  • एम्स भोपाल
सही उत्तर
उत्तर: एम्स भोपाल - केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल में कई सुविधाओं का उद्घाटन किया साथ ही प्रशासनिक ब्लॉक की आधारशिला रखी और एम्स, भोपाल के सभागार को समुदाय को समर्पित किया है.

हाल ही में क्वाड नेताओं का कौन सा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है?

  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
सही उत्तर
उत्तर: पहला - हाल ही में क्वाड नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमे एक आभासी मोड में हुआ है, इस सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री योशीहाइड सुगा, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और प्रधानमंत्री मोदी ने नेताओं के साथ इस चर्चा में भाग लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के कितने वर्ष पूरे होने पर गुजरात में आजादी का अमृत महोत्सव वेबसाइट लॉन्च की है?

  • 62 वर्ष
  • 70 वर्ष
  • 75 वर्ष
  • 80 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 75 वर्ष - प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर गुजरात में आजादी का अमृत महोत्सव वेबसाइट लॉन्च की है साथ ही अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती आश्रम से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस पदयात्रा के तहत 81 पदयात्रायें आयोजित की जायेंगी.

निम्न में से किस देश के अरबपति और सांसद ओलिवियर डसॉल्ट की हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गया है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • फ्रांस
सही उत्तर
उत्तर: फ्रांस - फ्रांस के अरबपति और सांसद ओलिवियर डसॉल्ट की हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गया है. उनकी उम्र 69 वर्ष थी. उनके निधन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने डसाल्ट को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

हाल ही में किसने भोपाल में देश भर के कारीगरों तथा शिल्‍पकारों के स्‍वदेशी उत्‍पादों के 27वें “हुनर हाट” का उद्घाटन किया है?

  • नरेंद्र मोदी
  • अमित शाह
  • शिवराज सिंह चौहान
  • उज्जैन सिंह
सही उत्तर
उत्तर: शिवराज सिंह चौहान - मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के भोपाल में देश भर के कारीगरों तथा शिल्‍पकारों के स्‍वदेशी उत्‍पादों के 27वें "हुनर हाट" का उद्घाटन किया है. यह कारीगरों एवं शिल्‍पकारों के लिए "रोजगार एवं सशक्तिकरण का एक मंच" साबित हुआ है.

पाकिस्तानी सिंगर और एक्ट्रेस मीशा शफी को आपराधिक मानहानि केस में कितने वर्ष की जेल की सजा हुई है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 3 वर्ष - पाकिस्तानी सिंगर और एक्ट्रेस मीशा शफी को हाल ही में आपराधिक मानहानि केस में 3 वर्ष की जेल की सजा हुई है. उन्होंने पाकिस्तानी पॉप स्टार अली जफर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. साथ ही मीशा ने सिस्टम पर धांधली करने का आरोप लगाया है.

स्विट्जरलैंड के बाद किस देश ने हाल ही में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?

  • जापान
  • चीन
  • कोरिया
  • श्रीलंका
सही उत्तर
उत्तर: श्रीलंका - स्विट्जरलैंड के बाद श्रीलंका ने हाल ही में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, साथ ही श्री लंका ने देश भर में 1 हजार से ज्यादा इस्लामिक स्कूलों को भी बंद करने की तैयारी कर ली है. पब्लिक सिक्योरिटी मंत्री सरत वीरशेखरा ने कहा है की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बुर्का पहनने पर बैन लगाया गया है.
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 27 September 2017 for SSC Exam
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *