Current Affairs in Hindi – 18 March 2021 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
GK Quiz on 18th March 2021 in Hindi (18 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)
भारत और विदेश से सम्बंधित ’18 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’18 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Current Affairs Quiz on 18th March 2021 in Hindi (18 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटाकर किसे नया कमिश्नर नियुक्त किया है?
- विजय मेहता
- हेमंत नागराले
- संजय वर्मा
- संदीप लम्बा
“मियामी इंटरनेशनल साइंस फिक्शन फिल्म फेस्टिवल” में किस साइंस फिक्शन फिल्म ने 4 अवार्ड्स जीते है?
- अवतार
- मैनी
- एवेंजर
- आयरन मैन
निम्न में से किस शहर के अभिनेता आदर्श गौरव की फिल्म “द व्हाइट टाइगर” को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित किया गया है?
- पुणे
- चेन्नई
- कोलकाता
- जमशेदपुर
हाल ही में कौन सा संस्थान कुशिंग सिंड्रोम को पकड़ने में 100 फीसदी सफलता हासिल करने वाला विश्व का पहला संस्थान बन गया है?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी मुंबई
- पीजीआई
- आईआईटी मद्रास
कानूनी रूप से गर्भपात 20 सप्ताह की जगह कितने सप्ताह तक कराने की अनुमति के लिए हाल ही में राज्यसभा ने विधेयक पारित किया है?
- 21 सप्ताह
- 22 सप्ताह
- 23 सप्ताह
- 24 सप्ताह
निम्न में से किस कंपनी की कोरोना वेक्सीन का हाल ही में बच्चों पर टेस्टिंग शुरु किया गया है?
- बायोटेक
- मॉडर्ना
- जॉनसन एंड जॉनसन
- इनमे से कोई नहीं
हाल ही में किस विधानसभा ने चार अन्य विधेयकों के साथ राज्य योग आयोग विधेयक 2021 पारित किया है?
- केरल विधानसभा
- पंजाब विधानसभा
- गुजरात विधानसभा
- हरियाणा विधानसभा
भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में इयोन मोर्गन कितने टी-20 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाडी बन गए है?
- 50 मैच
- 70 मैच
- 100 मैच
- 120 मैच