Current Affairs in Hindi – 6 March 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 6th March 2021 in Hindi (6 मार्च 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘6 मार्च 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘6 March 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 6th March 2021 in Hindi (6 मार्च 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

  • बेस्ट प्रधानमंत्री
  • ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप
  • बेस्ट पोलिटिसियन
  • इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर
उत्तर: ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में एनुअल इंटरनेशनल एनर्जी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल एनर्जी और एनवायरमेंटल लीडरशिप से सम्मानित किया गया है. साथ ही महात्मा गांधी को पर्यावरण का सबसे महान चैंपियन बताया गया है.

हाल ही में किसने मार्केट एक्सेस इनिशिएटिव स्कीम (MAI) के तहत “इंडिया टेलीकॉम 2021” का आयोजन किया है?

  • निति आयोग
  • दूरसंचार उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद
  • योजना आयोग
  • वित मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: दूरसंचार उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद - दूरसंचार उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद ने हाल ही में मार्केट एक्सेस इनिशिएटिव स्कीम (MAI) के तहत "इंडिया टेलीकॉम 2021" का आयोजन किया है. इंडिया टेलीकॉम 2021 एक विशेष अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस एक्सपो है जिसमें 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें 45 से अधिक देशों के 200 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि थे.

निम्न में से किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में कम लागत वाले ऑप्टिकल स्पेक्ट्रोग्राफ का डिजाइन और विकास किया है?

  • भारतीय वैज्ञानिकों
  • अमेरिकी वैज्ञानिकों
  • इटली वैज्ञानिकों
  • ताइवान वैज्ञानिकों
सही उत्तर
उत्तर: भारतीय वैज्ञानिकों - भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में कम लागत वाले ऑप्टिकल स्पेक्ट्रोग्राफ का डिजाइन और विकास किया है. जो की दूर की आकाशीय वस्तुओं से मंद प्रकाश के स्रोतों का पता लगाने में सक्षम है.

हाल ही में किस देश ने कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का का कॉन्ट्रैक्ट भारत और जापान के साथ बनी कंपनी को दिया है?

  • बांग्लादेश
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • श्रीलंका
सही उत्तर
उत्तर: श्रीलंका - श्रीलंका ने हाल ही में कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का का कॉन्ट्रैक्ट भारत और जापान के साथ बनी एक संयुक्त उद्यम कंपनी को दिया है. इस टर्मिनल के विकास के लिए श्रीलंका मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने हाल ही में “ग्लोबल बायो-इंडिया-2021” के कौन से संस्करण का उद्घाटन किया है?

  • पहले संस्करण
  • दुसरे संस्करण
  • तीसरे संस्करण
  • चौथे संस्करण
सही उत्तर
उत्तर: दुसरे संस्करण - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने हाल ही में "ग्लोबल बायो-इंडिया-2021" के दुसरे संस्करण का उद्घाटन किया है. इस "ग्लोबल बायो-इंडिया-2021" का उद्देश्य भारत को विश्व में एक उभरते हुए नवोन्मेष केंद्र और जैव विनिर्माण केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान करना है.

भारत के किस राज्य ने हाल ही में देश की पहली “इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट” पॉलिसी लॉन्च की है?

  • गुजरात
  • तमिलनाडु
  • केरल
  • कर्नाटक
सही उत्तर
उत्तर: कर्नाटक - कर्नाटक राज्य ने हाल ही में देश की पहली "इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट" पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉलिसी के तहत नवाचार को बढ़ावा दिया जायेगा साथ ही सरकार विभिन्न परियोजनाओं हेतु कॉलेजों को धन मुहैया कराएगी.

डीआरडीओ ने किस राज्य के दूर एकीकृत परीक्षण रेंजचांदीपुर से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • ओडिशा
  • केरल
सही उत्तर
उत्तर: ओडिशा - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में ओडिशा राज्य के दूर एकीकृत परीक्षण रेंजचांदीपुर से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया है. इस परीक्षण केदौरान, ठोस ईंधन आधारित डक्टेड रैमजेट प्रौद्योगिकी सहित अनेक नईप्रौद्योगिकियों का परीक्षण साबित हुआ है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले विश्व के कौन से विकेटकीपर बन गए है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
सही उत्तर
उत्तर: दुसरे - विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले विश्व के दुसरे विकेटकीपर बन गए है. उन्होंने टेस्ट करियर का ओवरऑल तीसरा और भारतीय जमीन पर पहला शतक बनाया है. भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली है.
Read Also...  Current Affairs 30 March 2018 - Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *