Current Affairs in Hindi – 23 May 2019 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
23 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information
भारत और विदेश से सम्बंधित “23 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘23 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
23 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में कितने रूपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है?
क. 5 रुपये
ख. 10 रुपये
ग. 20 रुपये
घ. 35 रुपये
प्रश्न 2. इसरो ने 22 मई को “रीसैट -2बी” रडार सैटेलाइट की सीरीज के कौन से सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है?
क. दुसरे
ख. तीसरे
ग. चौथे
घ. सातवे
प्रश्न 3. वर्ष 2019 के लिए लेखिका “जोखा अल्हार्थी” को किस किताब के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है?
क. सेलेस्टियल बॉडीज
ख. लेस अन्नीस
ग. दी पाइन इजलैंड्स
घ. व्हेन अ बुलबुल सिंग्स
प्रश्न 4. वाणिज्यिक और शहरी सहकारी बैंकों पर निगरानी रखने के लिए किसने एक विशेष काडर लांच करने की घोषणा की है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. भारतीय रिजर्व बैंक
घ. सुप्रीमकोर्ट
प्रश्न 5. टीआरए रिसर्च के द्वारा जारी की गयी भारत की मोस्ट ट्रस्टेड पर्सनैलिटी-2019 में किस अभिनेता को पहला स्थान मिला है?
क. अमिताभ बच्चन
ख. अक्षय कुमार
ग. आमिर खान
घ. शाहरुख खान
प्रश्न 6. जनवरी-मार्च तिमाही में किस बैंक का मुनाफा 62% घटकर 360.10 करोड़ रुपए रह गया है?
क. यस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
घ. इंडसइंड बैंक
प्रश्न 7. निम्न में से किस टेलिकॉम कंपनी ने मार्च महीने में 9.4 मिलियन (94 लाख) नए ग्राहक जोड़ें हैं?
क. एयरटेल
ख. वोडाफोन
ग. आईडिया
घ. रिलायंस जियो
प्रश्न 8. भारतीय मूल के दवे शर्मा किस देश की संसद में पहुंचने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं?
क. अमेरिकी संसद
ख. जापानी संसद
ग. रूस संसद
घ. ऑस्ट्रेलियाई संसद
प्रश्न 9. निम्न में से किस देश के केंद्रीय बैंक ने चीन के ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म अलीपे और वीचैट पे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है?
क. पाकिस्तान
ख. नेपाल
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. रूस
प्रश्न 10. आईसीसी के प्रसारण और डिजिटल वितरण योजना के तहत किस देश में पहली बार आईसीसी वर्ल्ड-2019 का प्रसारण किया जायेगा?
क. होन्ग-कोंग
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. अफगानिस्तान