Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 10 November 2018 GK Questions and Answers

10 November 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 10 नवम्बर 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न ‘10 November 2018‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


10 नवम्बर 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्न 1. निम्न में से किन दो तोप को भारतीय सेना के बेड़े में शामिल किया गया?
क. एम-777 होवित्जर तोप और के-9 वज्र
ख. केआर. एजेड और ए1-खालिद
ग. टी-80- युडी और ए1-ज़रर
घ. टाइप 85-IIAP और टी-80- युडी

सही उत्तर देखें
क. एम-777 होवित्जर तोप और के-9 वज्र - भारतीय सेना में एम-777 होवित्जर तोप और के-9 वज्र तोप को शामिल किया गया, इसे भारतीय निजी क्षेत्र द्वारा बनाया गया| एम-777 होवित्जर तोप की मारक क्षमता लगभग 40-50 किलोमीटर है। इसी तरह के-9 भी एक शक्तिशाली तोप जिसकी मारक क्षमता 28 से 38 किलोमीटर तक की रेंज में सटीक निशाना साध सकती है।

प्रश्न 2. _________ के द्वारा यौन उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई के लिए पॉलिसी में बदलाव किया है?
क. बिंग
ख. गूगल
ग. याहू
घ. माइक्रोसॉफ्ट

सही उत्तर देखें
ख. गूगल - गूगल ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए जिसके चलते अब यौन उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई के लिए पीड़ित की इच्छा पर निर्भर करेगा यानी अब कर्मचारी चाहें तो सीधे कोर्ट जा सकते हैं. ९ अक्तूबर २०१८ को गूगल के कर्मचारियों को सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा एक ईमेल भेजा गया।

प्रश्न 3. भवदीप सिंह ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया वह किस हेल्थकेयर कंपनी (हॉस्पिटल) के सीईओ थे?
क. मैक्स हेल्थकेयर
ख. अपोलो हॉस्पिटल्स
ग. फोर्टिस हेल्थकेयर
घ. निम्न में से कोई भी नहीं

सही उत्तर देखें
ग. फोर्टिस हेल्थकेयर - ९ अक्तूबर २०१८ को फोर्टिस हेल्थकेयर के सीईओ भवदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

प्रश्न 4. रॉबिन डेनहॉम को किस कार कंपनी की नई चेयरमैन बनाया जाएगा?
क. टेस्ला
ख. स्पेसX
ग. पॉर्श
घ. मारुती

सही उत्तर देखें
क. टेस्ला - 14 साल बाद एलन मस्क टेस्ला कार कंपनी से अपने चेयरमैन पद से हटेंगे व् रॉबिन डेनहॉम बनेंगी टेस्ला कार कंपनी की नई चेयरमैन. अभी डेनहॉम ऑस्ट्रेलियन टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी टेलस्ट्रा की सीएफओ और स्ट्रैटजी हेड हैं।

प्रश्न 5. भारत में 10 नवम्बर को कौनसा राष्ट्रिय दिवस मनाया जाता हैं?
क. योग दिवस
ख. संविधान दिवस
ग. गांधी जयंती
घ. परिवहन दिवस

सही उत्तर देखें
घ. परिवहन दिवस - देश में प्रत्येक वर्ष 10 नवंबर को परिवहन दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को हमारे यह दिवस परिवहन क्षेत्र के विकास एवं उन्नति और उसके संबंध में जागरूकता के लिए मनाया जाता है.

प्रश्न 6. पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को इनमे किस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है।
क. किंग्स XI पंजाब
ख. दिल्ली डेयरडेविल्स
ग. मुंबई इंडियन्स
घ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

सही उत्तर देखें
ख. दिल्ली डेयरडेविल्स - भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ जी को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने सहायक कोच नियुक्त किया है। मोहम्मद कैफ 2017 सीजन में गुजरात लायंस के सहायक कोच थे.

प्रश्न 7. मालदीव के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले निम्न में से किस प्रधानमंत्री की पहली मालदीव यात्रा होगी?
क. प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रम्प
ख. प्रधानमंत्री इमरान खान
ग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
घ. प्रधानमंत्री शेख हसीना

सही उत्तर देखें
ग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - नरेंद्र मोदी जी ने मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 17 नवम्बर को है.

प्रश्न 8. ‘Those Who Knew: A Novel’ के लेखक कौन हैं?
क. इदरा नोवी (Idra Novey)
ख. मिशेल ओबामा (Michelle Obama)
ग. डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump)
घ. प्रियंका चोपरा (Priyanka Chopra)

सही उत्तर देखें
क. इदरा नोवी (Idra Novey) - Those Who Knew: A Novel किताब को इदरा नोवी (Idra Novey) द्वारा रचा गया जिसे ६ नवम्बर २०१८ को प्रकाशित (Release) किया गया.

प्रश्न 9. ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान फिल्म के निर्माता इनमें से कौन हैं?
क. विजय कृष्णा आचार्य
ख. आदित्य चोपरा
ग. आमिर खान
घ. संजय गाधवी

सही उत्तर देखें
क. विजय कृष्णा आचार्य - ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान एक 2018 भारतीय हिंदी भाषा महाकाव्य कार्रवाई-साहसिक फिल्म है, जिसे विजय कृष्ण आचार्य द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है, और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया हैं.

प्रश्न 10. मैसूर साम्राज्य के किस शासक का जन्म 10 नवम्बर 1750 को हुआ?
क. औरंगजेब
ख. ह्य्दर अली
ग. टीपू सुल्तान
घ. जहाँगीर

सही उत्तर देखें
ग. टीपू सुल्तान - टीपू सुल्तान का जन्म 10 नवम्बर 1750 को हुआ जिन्हें टीपू साहिब भी कहा जाता है, मैसूर साम्राज्य का शासक था। वह मैसूर के सुल्तान हैदर अली के सबसे बड़े बेटे थे।

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *