Current Affairs

19-November-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 नवम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 19 November 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

19 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 19th November 2021 in Hindi


निम्न में से किस मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है?

  • जनजातीय मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: ग्रामीण विकास मंत्रालय - ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम को बढ़ावा के उद्देश्य से डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है. इस कार्यशाला का उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने किया है.

दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?

  • दिल्ली रत्न
  • महाराष्ट्र रत्न
  • केरल रत्न
  • कर्नाटक रत्न
Show Answer
उत्तर: कर्नाटक रत्न - दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत हाल ही में कर्नाटक रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. वे इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 10वें शख्स बन गए है जबकि यह सम्मान केवल 9 लोगों को मिला है. आखिरी बार साल 2009 में डॉ. वीरेंद्र हेगड़े को समाजसेवा के लिए यह अवॉर्ड दिया गया था.

उत्तर प्रदेश के पहले एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?

  • लखनऊ
  • कानपूर
  • नोएडा
  • गाजियाबाद
Show Answer
उत्तर: नोएडा - उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने शहरी क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के पहले एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर का उद्घाटन नोएडा में किया गया है. इस टॉवर के प्रोटोटाइप को स्वदेशी रूप से विकसित और तैयार किया गया है.

2021 में वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक में भारत 44 अंकों के साथ कौन से स्थान पर रहा है?

  • 62वें
  • 72वें
  • 82वें
  • 92वें
Show Answer
उत्तर: 82वें - 2021 में वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक में भारत 44 अंकों के साथ 82वें स्थान पर रहा है. भारत इस सूचकांक में पांच अंकों से निचे खिसक गया है. जबकि वर्ष 2020 में भारत 45 अंकों के साथ सूची में 77वें स्थान पर था. इस सूची में 194 देशों को शामिल किया गया है.

भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस सेंट्रल स्टेशन पर पहला पॉड होटल शुरू किया है?

  • कोलकाता रेलवे स्टेशन
  • दिल्ली रेलवे स्टेशन
  • मुंबई सेंट्रल स्टेशन
  • चेन्नई रेलवे स्टेशन
Show Answer
उत्तर: मुंबई सेंट्रल स्टेशन - भारतीय रेलवे ने हाल ही में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहला पॉड होटल शुरू किया है. ऐसे पॉड होटल रूम अमेरिका और जापान में काफी प्रसिद्ध हैं। अगर कोई यात्री ट्रेन की यात्रा के बाद थकान महसूस करता है, तो वह स्टेशन पर ही इस पॉड होटल में ठहरकर आराम कर सकता है.

निम्न में से किस अमेरिकी लेखक ने पुस्तक के लिए गैर-फिक्शन के लिए 50,000 पाउंड बेली गिफोर्ड पुरस्कार जीता है?

  • पैट्रिक रैडेन कीफ
  • जीन एमकैफ़े
  • आर्थर एम. सच्क्लेर
  • डोकलर प्राइस
Show Answer
उत्तर: पैट्रिक रैडेन कीफ - अमेरिकी लेखक पैट्रिक रैडेन कीफ ने हाल ही में अपनी पुस्तक "Empire of Pain: The Secret History of the Sackler Dynasty" के लिए गैर-फिक्शन के लिए 50,000 पाउंड बेली गिफोर्ड पुरस्कार जीता है.

19 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व ज्ञान दिवस
  • विश्व शौचालय दिवस
  • विश्व योग दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व शौचालय दिवस - 19 नवम्बर को विश्वभर में "विश्व शौचालय दिवस" मनाया जाता है. वर्ष 2001 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन द्वारा की गई थी. वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे अधिकारिक तौर पर विश्व शौचालय दिवस घोषित कर दिया गया था.

संयुक्त राष्ट्र के यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए किस देश को एक बार फिर चुना गया है?

  • अमेरिका
  • जापान
  • मालदीव
  • भारत
Show Answer
उत्तर: भारत - संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक और शिक्षा संगठन (यूनेस्को) के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए भारत को एक बार फिर चुना गया है. भारत को एशियाई और प्रशांत देशों के समूह IV के लिए फिर से चुना गया है. यूनेस्को कार्यकारी बोर्ड संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के तीन संवैधानिक अंगों में से एक है.

निम्न में से कौन सा देश वर्ष 2016 के बाद से पहले जनजातीय राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • अमेरिका
  • चीन
  • भारत
Show Answer
उत्तर: अमेरिका - अमेरिका वर्ष 2016 के बाद से पहले जनजातीय राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है. इस दौरान राष्ट्रपति जो बाईडेन मूल अमेरिकियों के लिए सार्वजनिक सुरक्षा और न्याय में सुधार के लिए कदमों की घोषणा करने वाले है.

Current Affairs in Hindi – 18 November 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *