8-November-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 नवम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 8 November 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

8 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 8th November 2021 in Hindi


निम्न में से किस राज्य सरकार ने प्राइवेट नौकरी में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • गुजरात सरकार
  • हरियाणा सरकार
Show Answer
उत्तर: हरियाणा सरकार - हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा में प्राइवेट नौकरी में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है. हरियाणा में यह कानून 15 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा. हरियाणा सरकार ने इसे लेकर 06 नवंबर 2021 को नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हाल ही में 642 अरब डॉलर पहुंचा गया है. इसके साथ ही विश्व में भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार देशो में कौन से स्थान पर है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
Show Answer
उत्तर: चौथे - भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हाल ही में 1.919 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 642 अरब डॉलर पहुंचा गया है. इसके साथ ही विश्व में भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार देशो की सूची में चौथे स्थान पर है. जबकि इस सूची में चीन पहले स्थान पर है. इस विदेशी मुद्रा भंडार को फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है.

रेल मंत्रालय और किस मंत्रालय ने हाल ही में मिलकर “सिंगल विंडो फिल्मिंग मैकेनिज्म” बनाया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • निति आयोग
Show Answer
उत्तर: सूचना और प्रसारण मंत्रालय - सूचना और प्रसारण मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने हाल ही में रेलवे परिसरों में फिल्मांकन की अनुमति को आसान और अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से "सिंगल विंडो फिल्मिंग मैकेनिज्म" बनाया है.

इनमे से किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने कटोल L6 चोंड्राइट उल्कापिंड में ब्रिजमेनाइट खनिज की उपस्थिति का पता लगाया है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी कानपूर
  • आईआईटी खड़गपुर
Show Answer
उत्तर: आईआईटी खड़गपुर - आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने हाल ही में कटोल L6 चोंड्राइट उल्कापिंड में ब्रिजमेनाइट खनिज की उपस्थिति का पता लगाया है. जो पृथ्वी के आंतरिक भाग में सबसे प्रचुर मात्रा में खनिज है.

8 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व शहरीकरण दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस
  • दोनों
  • इनमे से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर: दोनों - 8 नवम्बर को विश्वभर में विश्व शहरीकरण दिवस और अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाने का उद्देश्य विश्वभर के लोगो के बीच रेडियोलॉजी के बारे में जागरूकता फैलाना है.

निम्न में से किस वाइस एडमिरल ने पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में पदभार ग्रहण किया है?

  • संजय मेहता
  • संदीप लखटकिया
  • कृष्ण स्वामीनाथन
  • रंगनाथ हैरत
Show Answer
उत्तर: कृष्ण स्वामीनाथन - वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन ने हाल ही में पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में पदभार ग्रहण किया है. वे 01 जुलाई 1987 को भारतीय नौसेना में शामिल हुएएडमिरल स्वामीनाथन संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ रहे है.

सीएस वेंकटकृष्णन को हाल ही में किस बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?

  • स्विस बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बार्कलेज
  • नाबार्ड
Show Answer
उत्तर: बार्कलेज - सीएस वेंकटकृष्णन को हाल ही में बार्कलेज का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वे एक भारतीय-अमेरिकी और उस पद को धारण करने वाले रंग के पहले व्यक्ति है.

दक्षिण अफ्रीका के लेखक डेमन गलगुट ने हाल ही में “द प्रॉमिस” के लिए कौन सा पुरस्कार जीता है?

  • ऑस्कर पुरस्कार
  • बाफ्टा पुरस्कार
  • बुकर पुरस्कार
  • नोबल पुरस्कार
Show Answer
उत्तर: बुकर पुरस्कार - दक्षिण अफ्रीका के लेखक डेमन गलगुट ने हाल ही में "द प्रॉमिस" के लिए बुकर पुरस्कार 2021 जीता है. जो उनका तीसरा शॉर्टलिस्टेड उपन्यास है, जो उनकी मातृभूमि में देर से रंगभेद युग से लेकर जैकब जुमा के राष्ट्रपति पद तक का इतिहास है.
Read Also...  14-September-2021 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *