Current Affairs

5-October-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘5 अक्टूबर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 5 October 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

5 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 5th October 2021 in Hindi


अमेरिका के डेविड जूलियस और अर्डेम पटापौटियन को संयुक्‍त रूप से किस क्षेत्र का “नोबेल पुरस्कार 2021” देने की घोषणा की गयी है?

  • साहित्य
  • मेडिसिन
  • फिजिक्स
  • रसायन

उत्तर: मेडिसिन – अमेरिका के डेविड जूलियस और अर्डेम पटापौटियन को संयुक्‍त रूप से मेडिसिन क्षेत्र का “नोबेल पुरस्कार 2021” देने की घोषणा की गयी है. दोनों को यह पुरस्कार तापमान और स्पर्श के रिसेप्टर्स पर खोजों के लिए दिया गया है. इस पुरस्कार की घोषणा नोबेल कमेटी के महासचिव थॉमस पर्लमैन ने की है.


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में किस राज्य में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार वितरित किये है?

  • केरल
  • असम
  • बिहार
  • अरुणाचल प्रदेश

उत्तर: असम – उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में असम में वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय योगदान के लिए लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार वितरित किये है. यह पुरस्कार लेखक निरोद कुमार बरुआ के साथ कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट की असम शाखा “शिलांग चैंबर कॉयर” को भी दिया गया है.


निम्न में से किस अन्तरराष्ट्रीय संस्था ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी पर एक रिपोर्ट “Global Financial Stability Report” जारी की है?

  • वर्ल्ड बैंक
  • मूडीज
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष – अन्तरराष्ट्रीय संस्था अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी पर एक रिपोर्ट “Global Financial Stability Report” जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी नवाचार भुगतान और अन्य वित्तीय सेवाओं को तेज, सस्ता, अधिक सुलभ बनाने का एक नया युग शुरू कर रहा है


केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में कितने रिजर्व में बाघ रैलियों की शुरुआत की है?

  • 22 रिजर्व
  • 35 रिजर्व
  • 51 रिजर्व
  • 67 रिजर्व

उत्तर: 51 रिजर्व – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में देश के 51 रिजर्व में 18 बाघ रेंज राज्यों में बाघ रैलियों की शुरुआत की है. 7 दिनों के दौरान ये रैलियां लगभग 7,500 किमी की दूरी तय करेंगी और देश के विविध और सुरम्य परिदृश्यों का भ्रमण करेंगी.


पूर्व कैबिनेट मंत्री और किस आयोग के प्रथम अध्यक्ष गौ व्रती डॉ. वल्लभभाई कथीरिया के मार्गदर्शन में कामधेनु दीपावली 2021 अभियान लांच किया गया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

उत्तर: राष्ट्रीय कामधेनु आयोग – पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के प्रथम अध्यक्ष गौ व्रती डॉ. वल्लभभाई कथीरिया के मार्गदर्शन में हाल ही में कामधेनु दीपावली 2021 अभियान लांच किया गया है. जिसके तहत लगभग 100 करोड़ दीये और गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों के निर्माण और विपणन शुरू किया जायेगा.


उत्तर प्रदेश की “एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी)” का ब्रांड एम्बेसडर किस अभिनेत्री को बनाया गया है?

  • कटरीना कैफ
  • करीना कपूर
  • कैरा अडवानी
  • कांगना रनौत

उत्तर: कांगना रनौत – उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में “एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी)” का ब्रांड एम्बेसडर अभिनेत्री कांगना रनौत को बनाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 75 जिलों में उत्पाद-विशिष्ट पारंपरिक औद्योगिक केंद्र बनाने के उद्देश्य से इस ओडीओपी कार्यक्रम की शुरुआत की है.


भारत के किस राज्य में व्यापक रूप से उत्पादित की जाने वाली चावल की किस्म वाडा कोलम को जीआई टैग दिया गया है?

  • बिहार
  • झारखण्ड
  • महाराष्ट्र
  • केरल

उत्तर: महाराष्ट्र – भारत के महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले के वाडा में व्यापक रूप से उत्पादित की जाने वाली चावल की किस्म वाडा कोलम को जीआई टैग दिया गया है. इस वाडा कोलम को आमतौर पर जिनी या झिनी चावल के नाम से पूरे महाराष्ट्र में जाना जाता है.


5 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व शिक्षक दिवस
  • विश्व महिला सुरक्षा दिवस
  • विश्व डाक सेवा दिवस

उत्तर: विश्व शिक्षक दिवस – 5 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है. 5 अक्टूबर, 1966 को पैरिस में अंतरसरकारी सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें ‘टीचिंग इन फ्रीडम’ संधि पर हस्ताक्षर किया गया था. जबकि भारत में 1962 से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

Current Affairs in Hindi – 4 October 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *