Current Affairs in Hindi – 1 September 2020 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 सितम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘1 September 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
GK Quiz on 1st September 2020 in Hindi (1 सितम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)
प्रश्न 1. भारत की पहली कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस पद्मावती “गॉड मदर ऑफ कार्डियोलॉजिस्ट” का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 84 वर्ष
- 96 वर्ष
- 103 वर्ष
- 112 वर्ष
प्रश्न 2. अडानी ग्रुप और जीवीके ग्रुप में किस इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझोता हुआ है?
- मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
- दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
- कोच्ची इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
प्रश्न 3. निम्न में से किस वर्ष बने एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल के खिलाफ नोवाक जोकोविच और वासेक पॉस्पिसिल ने पीटीपीए का गठन किया है?
- 1970
- 1972
- 1974
- 1976
प्रश्न 4. अरूणाचल प्रदेश विधानसभा ने हाल ही में प्रदेश में संविधान की कौन सी अनुसूची के अधीन लाने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया है?
- दूसरी अनुसूची
- चौथी अनुसूची
- छठी अनुसूची
- आठवी अनुसूची
प्रश्न 5. यूएई ने हाल ही में भारत ग्रामीण किसानों और यूएई के फूड इंडस्ट्री के बीच अंतर को कम करने के लिए किस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है?
- ऑफलाइन प्लेटफॉर्म
- ई-मार्केट प्लेटफॉर्म
- कार्ड प्लेटफॉर्म
- गेटवे प्लेटफॉर्म
प्रश्न 6. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री और रेल राज्यमंत्री ने नेलमंगला से बेल तक पहली बार रो-रो सेवा को हरी झंडी दी है?
- महाराष्ट्र
- कर्नाटक
- गुजरात
- बिहार
प्रश्न 7. संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कितने नए क्षेत्रों की घोषणा की है?
- 3 नए क्षेत्रों
- 5 नए क्षेत्रों
- 7 नए क्षेत्रों
- 10 नए क्षेत्रों
प्रश्न 8. पाकिस्तान के बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज कितने रन बनाने के मामले में विराट कोहली और एरॉन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है?
- 800 रन
- 1000 रन
- 1500 रन
- 2000 रन
प्रश्न 9. इंटरनेशनल चेस फ़ेडरेशन के पहले ऑनलाइन चेस ओलंपियाड में भारत और किस देश को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है?
- जापान
- रूस
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 10. भारत और किस देश ने 3 सितंबर, 2020 से एक नया व्यापार मार्ग खोलने की घोषणा की है?
- श्री लंका
- नेपाल
- भूटान
- बांग्लादेश