Current Affairs

13-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 13 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

13 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 13th September 2021 in Hindi


भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है?

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • केरल
  • दिल्ली

उत्तर: गुजरात – अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा देने के बाद भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य में “मेडिसिन फ्राम द स्काई” योजना शुरू की है?

  • बिहार
  • तेलन्गाना
  • केरल
  • गुजरात

उत्तर: तेलन्गाना – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में टी रामाराव के साथ तेलन्गाना राज्य में “मेडिसिन फ्राम द स्काई” योजना शुरू की है. यह पहली परियोजना है जिसके तहत ड्रोन का उपयोग राज्य के दूर-दूर के इलाको में टीकों और आवश्यक दवाओं को पहुचाया जायेगा. इसके लिए राज्य से 16 ग्रीन जोन को चुना गया है.


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस आईएनएस को “प्रेसीडेंट कलर अवार्ड” से सम्मानित किया है?

  • आईएनएस धुर्वे
  • आईएनएस विक्रम
  • आईएनएस विक्रमादित्य
  • आईएनएस हंस

उत्तर: आईएनएस हंस – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में शांति और युद्ध दोनों स्थितियों में राष्ट्र दी गयी सेवा के लिए आईएनएस ‘हंस’ (गोवा स्थित भारतीय नेवल एविएशन) को “प्रेसीडेंट कलर अवार्ड” से सम्मानित किया है.


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस शहर में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है?

  • हैदराबाद
  • पुणे
  • चेन्नई
  • नई दिल्ली

उत्तर: नई दिल्ली – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली शहर में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है. इस 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, रक्षा सूचना साझाकरण को बढ़ाना, सेवाओं में सैन्य जुड़ाव का विस्तार और उभरती रक्षा प्रौद्योगिकियों में सहयोग पर चर्चा हुई.


भारत और जापान ने हाल ही में अपना कौन सा समुद्री मामलों का संवाद आयोजित किया है?

  • पहला
  • तीसरा
  • चौथा
  • छठा

उत्तर: छठा – भारत और जापान ने हाल ही में अपना छठा समुद्री मामलों का संवाद आयोजित किया है. जिसमे क्षेत्रीय सहयोग गतिविधियों, समुद्री सुरक्षा वातावरण के साथ-साथ हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के अवसरों के क्षेत्रों में विकास शामिल था. जबकि दोनों देशो के बीच पहला दौर वर्ष 2013 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.


प्रवासियों के संरक्षकों का कौन सा सम्मेलन आयोजित किया गया है?

  • पहला
  • तीसरा
  • चौथा
  • छठा

उत्तर: चौथा – प्रवासियों के संरक्षकों का चौथा सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने कहा है की भारत ने कोरोना काल के दौरान चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर कार्य किया है. इस प्रवासियों के संरक्षक के मुताबिक, युवाओं और श्रमिकों को सूचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में “Digital Population Clock” का उद्घाटन किया है?

  • हरदीप सिंह पूरी
  • निर्मला सीतारमण
  • भारती प्रवीण पवार
  • संजीत इरानी

उत्तर: भारती प्रवीण पवार – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के अंदर आर्थिक विकास संस्थान में “Digital Population Clock” का उद्घाटन किया है. उन्होंने जनसंख्या, मानव पूंजी और सतत विकास पर संगोष्ठी की भी अध्यक्षता की है.


जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी हाल ही में किस राज्य के 2 दिवसीय दौरे पर गए है?

  • असम
  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र

उत्तर: असम – जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी हाल ही में असम राज्य के 2 दिवसीय दौरे पर गए है. वे इस दौरे के दौरान एमएफपी, वीडीवीके और ट्राइ फूड कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस दो दिवसीय दौरे का उद्देश्य जनजातीय विकास योजनाओं का जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन का आकलन करना है.


निम्न में से किस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है?

  • संजय कुमार
  • विजय गोयल
  • संजीत शर्मा
  • पीयूष गोयल

उत्तर: विजय गोयल – पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने हाल ही में नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है. श्री विजय गोयल एक भारतीय राजनीतीज्ञ एवं संसदीय मामलों के पूर्व राज्य मंत्री व एनडीए सरकार में सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्री रहे है.


Current Affairs in Hindi – 12 September 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *