
Today Current Affairs – 19 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
19 June 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
19 June 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 19 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘19 June 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 19 जून 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q. विश्व सिकल सेल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 जून
b) 19 जून
c) 20 जून
d) 21 जून
Answer- b) 19 जून
Q. ऑपरेशन सिंधु किस देश से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हाल ही में शुरू किया गया?
a) इजरायल
b) ईरान
c) ईरान और इजरायल दोनों
d) अफगानिस्तान
Answer- c) ईरान और इजरायल दोनों
Q. पद्मश्री मारुति चितमपल्ली किस क्षेत्र से जुड़े थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
a) फिल्म
b) राजनीति
c) वन्यजीव और पर्यावरण
d) चिकित्सा
Answer- c) वन्यजीव और पर्यावरण
Q. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में किस कक्षा तक हिंदी भाषा को तीसरी भाषा अनिवार्य किया है?
a) कक्षा 8 तक
b) कक्षा 5 तक
c) कक्षा 10 तक
d) केवल कक्षा 1
Answer- b) कक्षा 5 तक
Q. नया FASTag आधारित वार्षिक पास कब से लागू होगा?
a) 1 अगस्त 2025
b) 15 अगस्त 2025
c) 1 जुलाई 2025
d) 2 अक्टूबर 2025
Answer- b) 15 अगस्त 2025
Q. बिहार में योग संगम कब मनाया जाएगा?
a) 18 जून
b) 19 जून
c) 21 जून
d) 25 जून
Answer- c) 21 जून
Q. भीष्म क्यूब मोबाइल यूनिट की शुरुआत हाल ही में किसने की है?
a) AIIMS दिल्ली
b) ICMR
c) JIPMER, पुद्दुचेरी
d) NIMHANS
Answer- c) JIPMER, पुद्दुचेरी
Q. ‘देसी ऊन’ को किस फेस्टिवल में जूरी सम्मान मिला?
a) कान्स फिल्म फेस्टिवल
b) एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल 2025
c) टोरंटो फिल्म फेस्टिवल
d) ऑस्कर
Answer- b) एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल 2025