
Today Current Affairs – 6 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
6 June 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
6 June 2025 Current Affairs Questions in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 6 जून 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘6 June 2025 current gk in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 6 जून 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: विश्व कीट दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
a) 5 जून
b) 6 जून
c) 7 जून
d) 8 जून
Answer- b) 6 जून
Q: RBI ने हाल ही में अर्थव्यवस्था में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट को कितने प्रतिशत तक कम किया?
a) 6.5%
b) 6.25%
c) 5.75%
d) 5.5%
Answer- d) 5.5%
Q: 6 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किस राज्य में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे?
a) लद्दाख
b) उत्तराखंड
c) जम्मू-कश्मीर
d) पंजाब
Answer- c) जम्मू-कश्मीर
Q: महिला एशिया कप 2025 की मेज़बानी कौनसा देश कर रहा है?
a) भारत
b) जापान
c) चीन
d) दक्षिण कोरिया
Answer- c) चीन
Q: भारत ने द्विपक्षीय निवेश संधि के प्रोटोकॉल पर किस देश के साथ की है?
a) रूस
b) कजाख़स्तान
c) किर्गिस्तान
d) ताजिकिस्तान
Answer- c) किर्गिस्तान
Q: हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले किन छात्रों पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वीज़ा प्रतिबंध लागू हुआ जो ?
a) भारतीय
b) अमेरिकी
c) विदेशी
d) स्थानीय
Answer- c) विदेशी
Q: RBI ने किस भाषा में अर्थशास्त्र, बैंकिंग और वित्तीय विषयों पर मूल रूप से पुस्तकें लिखने की योजना शुरू की है?
a) अंग्रेज़ी
b) संस्कृत
c) हिंदी
d) उर्दू
Answer- c) हिंदी
Q:केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले में पीएमश्री स्कूल का उद्घाटन करेंगे?
a) भोपाल
b) उज्जैन
c) रतलाम
d) इंदौर
Answer- c) रतलाम