14 January 2024 Current Affairs in Hindi | 14 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

14 January 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘14 जनवरी 2024 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘14 January 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

January 2024 Current Affairs in Hindi

Today 14 जनवरी 2024 – One Liner Current Affairs in Hindi

  • प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
  • एनएलसीआईएल ने ओडिशा में बीएचईएल को 2400 मेगावाट थर्मल पावर परियोजना आवंटित की.
  • भारत-संयुक्त राज्य व्यापार नीति फोरम (टीपीएफ) की 14वीं मंत्रिमंडल-स्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई.
  • टीपीएफ की 14वीं मंत्रिमंडल-स्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई है.
  • श्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ द्वारा नियोजित आकस्मिक भुगतान वाले श्रमिकों के लिए समूह (टर्म) बीमा योजना शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
  • दीव में हुए पहले बीच गेम्स में मध्य प्रदेश चैंपियन बना है.

GK Quiz on 14 January 2024 in Hindi (14 जनवरी 2024 पर प्रश्नोत्तरी)

आज के 14 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 14 January 2024) प्रकाशित है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में कांग्रेस की पांचवीं गारंटी के तहत ‘युवा निधि’ योजना की शुरुआत की है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. कर्नाटक
उत्तर: कर्नाटक

किस वर्ष पद्मविभूषण से भी सम्मानित क्लासिकल सिंगर प्रभा अत्रे का हाल ही में निधन हो गया है?
क. 2021
ख. 2022
ग. 2023
घ. 2024
उत्तर: 2022

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 19 December 2017 for SSC Exam

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने हाल ही में किस नूडल्स बेचने वाली कंपनी को खरीद लिया है?
क. मेग्गी
ख. येप्पी
ग. मारिओ
घ. चिंग्स
उत्तर: चिंग्स

13 January 2024 Current Affairs in Hindi

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *