Current Affairs in Hindi – 20 November 2023 Questions and Answers

20 नवम्बर 2023 महत्वपूर्ण सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

भारत और विदेश से सम्बंधित “20 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी। ‘20 November 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

current-affairs-in-hindi-20-november-2023
20 November 2023 Current Affairs in Hindi

Q1. क्रिकेट विश्व कप 2023 किस स्टेडियम में खेला गया है?

क.नरेंद्र मोदी स्टेडियम
ख.महेंद्र सिंह धोनी स्टेडियम
ग.अमिताभ बच्चन स्टेडियम
घ.रविश कुमार स्टेडियम

Ans. नरेंद्र मोदी स्टेडियम: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. यह स्टेडियम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम (PM Modi) से जुड़ा है और साथ ही यह अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.

Q2. मिस यूनिवर्स 2023 खिताब का विजेता किसे घोषित किया गया है?

क. शेनिस पलासियोस
ख. अंजेला शाहनी
ग. अमीषा राय
घ. उर्मिला माथुर

Ans. शेनिस पलासियोस: शेनिस पलासियोस मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रथम निकारागुआन महिला हैं। यूएसए की आर’बोनी गेब्रियल ने इन्हें ताज पहनाया गया।

Q3. किस राज्य में सरकार ने अस्पतालों में ड्यूटी घंटों के दौरान ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया है?

क.मुंबई
ख.त्रिपुरा
ग.बिहार
घ.बंगाल

Ans. त्रिपुरा: त्रिपुरा राज्य सरकार ने अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों, प्रयोगशाला तकनीशियनों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया है।

Q4. निम्न में से कौन से केंद्रीय मंत्री मंगलवार को वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत 2023 का उद्घाटन करेंगे?
क. अजय सिंह
ख. हरदीप सिंह पूरी
ग. राजनाथ सिंह
घ. परषोत्तम रूपाला
उत्तर: परषोत्तम रूपाला – केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला मंगलवार को अहमदाबाद में गुजरात साइंस सिटी में दो दिवसीय मेगा कार्यक्रम ग्लोबल फिशरीज कॉन्फ्रेंस इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन का विषय ‘मत्स्य पालन और जलीय कृषि संपदा का उत्सव’ है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi - 21 January 2019 GK Questions and Answers

Q5. विश्व सिनेमा की विविध श्रृंखला को प्रदर्शित करने वाला कौन सा इफ्फी महोत्सव का उद्घाटन समारोह आज शुरू हो रहा है?
क. 50वां
ख. 52वां
ग. 53वां
घ. 54वां
उत्तर: 54वां – विश्व सिनेमा की विविध श्रृंखला को प्रदर्शित करने वाला 54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) आज एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा. इस वर्ष महोत्सव में 13 वर्ल्ड प्रीमियर, 18 इंटरनेशनल प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 इंडिया प्रीमियर होंगे.

Q6. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और किस मंत्रालय ने हाल ही में पारंपरिक तथा पूरक चिकित्सा ‘परियोजना सहयोगात्मक समझौता’ पर हस्‍ताक्षर किए?
क. शिक्षा मंत्रालय
ख. जनजातीय मंत्रालय
ग. विज्ञान मंत्रालय
घ. आयुष मंत्रालय
उत्तर: आयुष मंत्रालय – आयुष मंत्रालय और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने हाल ही में पारंपरिक तथा पूरक चिकित्सा ‘परियोजना सहयोगात्मक समझौता’ पर हस्‍ताक्षर किए है. इस मुख्य उद्देश्य पारंपरिक और पूरक चिकित्सा प्रणालियों के मानकीकरण, गुणवत्ता एवं सुरक्षा जैसे पहलुओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ना तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करना है।

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *