Current Affairs in Hindi – 23 November 2023 Questions and Answers

23 नवम्बर 2023 महत्वपूर्ण सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

Q1. कौन भारतीय बल्लेबाज आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान के करीब पहुंचे है?

(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) सूर्य कुमार यादव
(D) सुबमन गिल

Virat-Kohli
Virat-Kohli

Ans. विराट कोहली: विश्वकप 2023 के मैच में अच्छी पारी के लिए भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पुरुष बल्लेबाजों की आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान के करीब पहुंच गए हैं।

भारत और विदेश से सम्बंधित “23 नवम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी। ‘23 November 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

Q2. किन देशो के बीच चार दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा की है?

(A) रूस-युक्रेन
(B) हमास-इजरायल
(C) जापान-नेपाल
(D) अमेरिका-चीन

Ans. हमास-इजरायल: फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने हाल ही में चार दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा की है।

Q3. आईसीसी ने किस किन्नर क्रिकेटर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) डेनली मक्‍गही
(B) सेनली मक्‍गही
(C) टेनली मक्‍गही
(D) पेनली मक्‍गही

Ans. डेनली मक्‍गही: हाल ही में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ) ने पहली अंतरराष्ट्रीय किन्नर क्रिकेटर डेनली मक्‍गही के क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Q4. इजरायल ने किसके बदले हाल ही में Israel-Hamas चार दिनों तक युद्धविराम के लिए एक समझौते का समर्थन किया है?

(A) 50 हजार डोलर के बदले
(B) 10 हजार किलोमीटर जमीन के बदले
(C) सैनिक हथियार के बदले
(D) 50 महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले

Read Also...  1 मई 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) - राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Ans. 50 महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले: गाजा में बंधक बनाए गए 50 महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले इजरायल की सरकार ने हमास के साथ जंग को चार दिनों तक रोकने के लिए हो रहे समझौते का समर्थन किया है.

Q5. हाल ही में किसने ‘ग्लोबल फ़िशरीज़ कॉन्फ़्रेंस इंडिया 2023’ का उद्घाटन किया है?

(A) अरविन्द्र सिंह
(B) भूपेंद्र पटेल
(C) राकेश रंजन
(D) अमित देशपाल

Ans. भूपेंद्र पटेल : साइंस सिटी में ‘वर्ल्ड फ़िशरीज़ डे’ पर आयोजित ‘ग्लोबल फ़िशरीज़ कॉन्फ़्रेंस इंडिया 2023’ का हाल ही में केन्द्रीय मत्स्योद्योग मंत्री परशोत्तम रूपाला तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उद्घाटन किया।

Q6. भारत के मानचित्र में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए “जेनेसिस इंटरनेशनल” और किसके बीच साझेदारी हुई है?

(A) टाटा
(B) रिलाइंस
(C) सर्वे ऑफ इंडिया
(D) बिरला

Ans. सर्वे ऑफ इंडिया:भारत के मानचित्र में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए प्रमुख मैपिंग कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल और देश के राष्ट्रीय सर्वेक्षण और मानचित्रण प्राधिकरण सर्वे ऑफ इंडिया (एसओआई) ने मिलकर काम करने की साझेदारी की है।

Q7. हाल ही में किस प्रसिद्ध मलयालम लेखिका का निधन हो गया है?

(A) पी वलसाला
(B) अनीता जोश्वल
(C) काजल देवी
(D) अमिता देशमुख

Ans. पी वलसाला: प्रसिद्ध महिला मलयालम लेखिका एवं केरल साहित्य अकादमी की पूर्व अध्यक्ष पी वलसाला का हाल ही में निधन हो गया ।

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *