30 December 2023 Current Affairs in Hindi | 30 दिसम्बर 2023 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

30 December 2023 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘30 दिसम्बर 2023 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘30 December 2023 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Today 30 दिसंबर 2023 – One Liner Current Affairs in Hindi

  • नवंबर 2023 में आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) के सूचकांक में नवंबर 2022 के सूचकांक की तुलना में 7.8% (अनंतिम) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
  • दूरसंचार अभियांत्रिकी केंद्र की स्वैच्छिक प्रमाणन योजना के तहत अनुमोदन प्रमाण पत्र और प्रौद्योगिकी अनुमोदन के ऑनलाइन मॉड्यूल का शुभारंभ किया है.
  • भारतीय मानक ब्यूरो समुद्री ऊर्जा रूपांतरण प्रणाली अनुभागीय समिति, ईटीडी 54 की स्थापना के साथ नए मानकीकरण क्षेत्र में अग्रणी है.
  • श्री अमित शाह ने सुरेंद्रनगर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के नवनिर्मित भवन का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ई-लोकार्पण किया है.
  • बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के एयरो इंजन अनुसंधान एवं विकास केंद्र में नई डिजाइन और परीक्षण सुविधा का शुभारंभ किया गया है.
  • लकड़ी, बांस और अन्य वन्य उपज की निर्बाध आवाजाही के लिए नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम “वन नेशन-वन पास” का शुभारंभ किया गया है.
  • आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 2 क्रिटिकल केयर ब्लॉक और एक बीएसएल-3 प्रयोगशाला का शिलान्यास किया है.
  • असम सरकार और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम के प्रतिनिधियों के बीच आज नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
  • श्री नितिन गडकरी ने लद्दाख में 1170.16 करोड़ रुपये की 29 सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी है.
  • रामनगर गांव में ग्रामीण मधुमेह रोकथाम एवं नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया है.
  • 12वें दिव्य कला मेला-2023 का उद्घाटन सूरत में किया गया है.

GK Quiz on 30 December 2023 in Hindi (30 दिसम्बर 2023 पर प्रश्नोत्तरी)

आज के 30 दिसम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 30 December 2023) प्रकाशित है.

निम्न में से किस मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 12वें दिव्य कला मेला-2023 का उद्घाटन सूरत में किया है?>
क. जनजातीय मंत्रालय
ख. विज्ञान मंत्रालय
ग. शिक्षा मंत्रालय
घ. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
उत्तर: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

हाल ही में किसने रामनगर गांव में ग्रामीण मधुमेह रोकथाम एवं नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया है?
क. राजनाथ सिंह
ख. अजय त्यागी
ग. मंजीत सिंह
घ. डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर: डॉ. जितेंद्र सिंह

श्री नितिन गडकरी ने लद्दाख में 1170.16 करोड़ रुपये की कितनी सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी है?
क. 15
ख. 19
ग. 25
घ. 29
उत्तर: 29

उल्फा गुट और किस राज्य सरकार के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता साइन किया है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. महाराष्ट्र सरकार
घ. असम सरकार
उत्तर: असम सरकार

नीतीश कुमार को हाल ही में कौन सी बार जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष बनाया गया है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. चौथी बार
उत्तर: दूसरी बार

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड 1 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपटलाइजेशन को पार करने टाटा ग्रुप की कौन सी कंपनी बन गयी है?
क. दूसरी’
ख. तीसरी
ग. पांचवी
घ. सातवी
उत्तर: सातवी

29 December 2023 Current Affairs in Hindi

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *