7 मार्च 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

7 March 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘7 मार्च 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘7 March 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

हाल ही में किसने घोषणा की है की Khelo India के पदक विजेता अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे?
क. अजय सिंह
ख. संजय माथुर
ग. विजय माथुर
घ. अनुराग ठाकुर
उत्तर: अनुराग ठाकुर – केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है की Khelo India के पदक विजेता अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे. इन नौकरियों के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स, पेरा गेम्स और विंटर गेम्स के पदक विजेता पात्र होंगे. खेलो इंडिया को भारत सरकार ने साल 2017 में जमीनी स्तर पर बच्चों के साथ जुड़कर भारत में खेल की भावना को पुनर्जीवित करने के लिए शुरु किया था.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने जल्द ही उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (MYUVA) योजना” शुरू करने की घोषणा की है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. महाराष्ट्र सरकार
घ. यूपी सरकार
उत्तर: यूपी सरकार – यूपी सरकार ने जल्द ही उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (MYUVA) योजना” शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य हर साल 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन देकर 1 लाख युवा उद्यमियों को तैयार करना है.

Read Also...  1 अगस्त 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 1 August 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

निम्न में से किस देश ने विश्व की पहली जेट सूट रेस का आयोजन किया है?
क. कनाडा
ख. अमेरिका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. यूनाइटेड स्टेट ऑफ एमरेट्स
उत्तर: यूनाइटेड स्टेट ऑफ एमरेट्स – यूनाइटेड स्टेट ऑफ एमरेट्स ने हाल ही में विश्व की पहली जेट सूट रेस का आयोजन किया है. इसमें पायलट्स ने आयरन मैन जैसा सूट पहनकर रेस लगाई है. कल्फॉन एक पूर्व पेशेवर जिमनास्ट और ग्रेविटी के उड़ान प्रशिक्षण के उप प्रमुख हैं। ब्रिटिश पायलट पॉल जोन्स और फ्रेडी हे ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

किस ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भारत की GDP-ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.8% कर दिया है?
क. फार्च्यून
ख. फोर्ब्स
ग. मूडीज
घ. टाइम्स ऑफ़ इंडिया
उत्तर: मूडीज – ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हाल ही में मजबूत इकोनॉमिक डेटा के आधार पर 2024 कैलेंडर ईयर के लिए भारत की GDP-ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.8% कर दिया है. मूडीज विश्व की तीन बड़ी अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक है. मूडीज़ AAA से लेकर C तक रेटिंग जारी करती है। AAA सर्वश्रेष्ठ और C सबसे खराब रेटिंग है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया है?
क. पुणे
ख. चेन्नई
ग. कोलकाता
घ. दिल्ली
उत्तर: कोलकाता – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे बनी ट्रैक पड़ दौड़ेगी।. 40 साल बाद एक बार फिर यहीं से देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल चलेगी.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 31 August 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *