8 मार्च 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

8 March 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘8 मार्च 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘8 March 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

किस केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में नीति आयोग के NITI फॉर स्टेट्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
क. हरदीप सिंह पूर
ख. राजनाथ सिंह
ग. अजय सिंह
घ. अश्विनी वैष्णव
उत्तर: अश्विनी वैष्णव – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आकाशवाणी, नई दिल्ली में नीति आयोग के NITI फॉर स्टेट्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह प्लेटफाॅर्म विभिन्न विभागों को महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करेगी. इस प्लेटफाॅर्म में करीब 7,500 सर्वोत्तम तौर तरीकों, 5,000 नीति दस्तावेजों, 900+ डेटासेट, 1,400 डेटा प्रोफाइल और 350 NITI प्रकाशनों का बहु-क्षेत्रीय लाइव रिपॉजिटरी शामिल किए गए हैं.

हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधवा महिलाओं को शादी के लिए विधवा पुनर्विवाह योजना शुरू की है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. महाराष्ट्र सरकार
घ. झारखण्ड सरकार
उत्तर: झारखण्ड सरकार – झारखण्ड सरकार ने हाल ही में विधवा महिलाओं को शादी के लिए विधवा पुनर्विवाह योजना शुरू की है. जिसके तहत दोबारा शादी करने के लिए विधवा महिलाओं को दो लाख रुपए दिए जाएंगे. राज्य विधवा पुनर्विवाह योजना की शुरुआत में 7 लोगों को 14 लाख की प्रोत्साहन राशि दी गई है.

Read Also...  14 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) - राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी दी है?
क. पंजाब सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. यूपी सरकार
घ. दिल्ली सरकार
उत्तर: यूपी सरकार – यूपी सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। इससे वर्ष 2028 तक सालाना 10 लाख मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है.

BSF की सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी सीमा सुरक्षा बल की कौन सी महिला स्नाइपर बन गई हैं?
क. पहली
ख. दूसरी
ग. तीसरी
घ. चौथी
उत्तर: पहली – सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला स्नाइपर बन गई हैं। सुमन ने हाल ही में इंदौर के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स (CSWT) में आठ सप्ताह का स्नाइपर कोर्स पूरा किया और ‘प्रशिक्षक ग्रेड’ हासिल किया है.

किस राज्य के यतिन भास्कर दुग्गल ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में फर्स्ट प्राइज जीता है.?
क. हरियाणा
ख. झारखण्ड
ग. केरल
घ. पंजाब
उत्तर: हरियाणा – हरियाणा के यतिन भास्कर दुग्गल ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में फर्स्ट प्राइज जीता है. जबकि तमिलनाडु की वैष्णा पिचाई ने सेकेंड प्राइज और राजस्थान की कनिष्का शर्मा ने थर्ड प्राइज जीता है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *