दिसम्बर 2025 के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस – December 2025 Important Days List of National and International

Important Dates and Days in December 2025 List – दिसम्बर 2025 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेष दिनों की लिस्ट

December 2025 Important Days and Dates– भारत और विश्व में दिसम्बर 2025 माह में कई ऐसी मुख्य तिथियाँ है जिनमें कोई न कोई विशेष दिन मनाया जाता है, दिसम्बर 2025 महीने में कई त्यौहार और मुख्य दिन आते है जिनमे से मुख्य है, विश्व एड्स दिवस, मानव अधिकार दिवस, विजय दिवस, राष्ट्रीय गणित दिवस आदि.

DatesImportant Days in December 2025
01-Decविश्व एड्स दिवस
02-Decराष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (भारत), अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
03-Decअंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस
04-Decभारतीय नौसेना दिवस
05-Decविश्व मृदा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस
07-Decसशस्त्र सेना झंडा दिवस (भारत)
09-Decअंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस
10-Decमानवाधिकार दिवस
11-Decअंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस
12-Decसार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस
14-Decराष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (भारत)
16-Decविजय दिवस (भारत – 1971 के युद्ध में भारत की जीत का जश्न)
18-Decअंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
19-Decगोवा मुक्ति दिवस (भारत)
20-Decअंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस
22-Decराष्ट्रीय गणित दिवस (भारत – श्रीनिवास रामानुजन की जयंती)
23-Decकिसान दिवस (किसान दिवस) (भारत – चौधरी चरण सिंह की जयंती)
24-Decराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (भारत)
25-Decक्रिसमस दिवस, सुशासन दिवस (भारत – अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती)
31-Decनए साल की पूर्व संध्या (अंतर्राष्ट्रीय उत्सव)

December 2025 Important Days in Hindi

विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) – एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए जेम्स डब्ल्यू बुन व थोमस नैटर की पहल पर 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाने के निर्णय यूएन एड्स (UN AIDS) द्वारा 1988 में किया गया था.

Read Also...  16 नवंबर राष्ट्रीय प्रेस दिवस - National Press Day 2025 in Hindi

दिव्यांग जनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (3 दिसंबर) – संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर वर्ष 1992 से 3 दिसम्बर को दिव्यांग जनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.

नौसेना दिवस (भारत) (4 दिसंबर) – 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना की उपलब्धियों की स्मृति में 4 दिसम्बर को प्रतिवर्ष नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन की कराची बंदरगाह पर हमला करके शानदार सफलता प्राप्त की थी.

विश्व मृदा दिवस (5 दिसंबर) – वैश्विक खाद्द समस्या से निपटने में मृदा के महत्व को देखते हुए खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की फल पर वर्ष 2013 से 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.

नागरिक सुरक्षा दिवस (6 दिसंबर) – नागरिक सुरक्षा के लिए भारत में होमगार्ड की स्थापना 6 दिसम्बर , 1946 को सर्वप्रथम मुंबई में की गई थी. 1962 में चीन के आक्रमण के समय पुरे देश के ऐसे विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को एकजुट करके अखिल भारतीय स्तर पर इस स्वयंसेवी संगठन को मूर्त रूप दिया गया था.

बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती (6 दिसंबर) – बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का निधन 6 दिसम्बर 1956 को हुआ था. उनका 65वां महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर 2020 को मनाया गया.

सशस्त्र बलों का झंडा दिवस (7 दिसंबर) – यह भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु देश की जनता से धन्संग्रेह को समर्पित दिन है, जोकि 1948 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है. सशस्त्र सेना की प्रतिक चिन्ह झंडे का वितरण कर धन संग्रह इस दिन किया जाता है.

Read Also...  फरवरी 2025 के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस - February 2025 Important Days List of National and International

संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (9 दिसंबर) – संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर प्रतिवर्ष 9 दिसम्बर को भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में वर्ष 2003 से मनाया जाता है.

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (10 दिसंबर) – संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र 10 दिसम्बर 1948 को स्वीकार किया गया था. इस उपलक्ष्य में इस दिन को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.

अंतराष्ट्रीय पर्वत दिवस (11 दिसंबर) – पर्वतों के सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतराष्ट्रीय पर्वत दिवस के रूप में मनाने का 2003 में पारित किया था.

राष्ट्रिय उर्जा संरक्षण दिवस (14 दिसंबर) – विद्दयुत मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशियंसी के तत्वावधान में राष्ट्रिय उर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन वर्ष 1991 से प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को किया जाता है.

विजय दिवस (16 दिसंबर) – 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की विजय की स्मृति यह दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 13 दिन तक चले इस युद्ध में पराजय के बाद 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तानी में भारतीय सेना के समक्ष समर्पण किया था. इसके साथ ही बांग्लादेश अस्तित्व में आया था. इस युद्ध में भारत की विजय का 50वां विजय दिवस 16 दिसम्बर 2020 को मनाया गया. यह दिवस भारत व् बांग्लादेश दोनों में ही मनाया जाता है.

गोवा, दमन व् दियू मुक्ति दिवस (19 दिसंबर) – भारतीय सेनाओं ने गोवा , दमन व दियू को पुर्तगाली शासन ने 19 दिसम्बर 1961 को मुक्त कराया था.

Read Also...  जाने फादर्स डे, अंतर्राष्ट्रीय पिता दिवस 2025 - International Father's Day 2025 in Hindi

विश्व मानव एकता दिवस (20 दिसंबर) – विविधता में एकता दर्शाने के लिए प्रतिवर्ष 20 दिसम्बर को विश्व मानव एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2005 में की गई थी.

राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) – प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को हुआ था उनके जन्मदिन को राष्ट्रिय गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा 26 फरवरी 2012 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने उनकी 125वीं जयंती के एक कार्यक्रम में की थी

राष्ट्रीय किसान दिवस (23 दिसंबर) – 23 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह का जन्म दिवस है. इस दिन को किसान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा वर्ष 2001 में श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा की गई थी.

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसंबर) – उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को 24 दिसम्बर, 1986 से लागू किया गया था. जिसके उपलक्ष्य में इस दिन को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है

भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती (25 दिसंबर)- महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर 1861 को हुआ था

सुशासन दिवस (25 दिसंबर) – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 2014 में की थी.

कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस (28 दिसंबर) – 28 दिसंबर, 2020 को कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस था. इस कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को हुई थी.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *