KBC-16 एपिसोड-116 में पूछे गए प्रश्न और उत्तर- KBC 2024 Season-16 Episode-116 Gk Questions in Hindi

Kaun Banega Crorepati (KBC) Session-16 Episode-116 Gk Questions and Answers in Hindi

KBC Season-16 Episode-116 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 Episode-116 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC-16 एपिसोड-116 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.

Q: आमतोर पर, इनमे से क्या करते समय एप्रेन पहनना पड़ता है?
क. तैराकी
ख. नृत्य
ग. खाना बनाना
घ. पढाई
Answer: खाना बनाना

Q: खरीदारी करते समय, यदि 250 रुपये के सामान लिए और 500 का नोट दिया है, तो आपको कितने रूपये वापस मिलेंगे?
क. 100
ख. 150
ग. 200
घ. 250
Answer: 250

Q: डॉन फिल्म के गीत, “खाइके पान बनारस वालो के अनुसार” छौरा किस नदी के किनारे वाला था?
क. यमुना
ख. गंगा
ग. चम्बल
घ. सरस्वती
Answer: गंगा

Q: बाजू और कमर कौन सा शब्द जोड़कर आभूषणों के नाम पाए जा सकते है?
क. बंद
ख. भाव
ग. अंगूठी
घ. माला
Answer: बंद

Q: इनमे से किस खेल में भाग लेते समय. आपके द्वारा, सड़को पर घुमने की सबसे अधिक सम्भावना होगी?
क. तैराकी
ख. मेराथन
ग. शतरंज
घ. तीरंदाजी
Answer: मेराथन

Q: 25 साल पहले वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब किस अभिनेत्री ने जीता था?
क. करीना कपूर
ख. सुष्मिता सेन
ग. लारा दत्ता
घ. दिया मिर्ज़ा
Answer: लारा दत्ता

Q: इनमे से कौन सा आन्दोलन पूरी तरह से एक वर्तमान भारतीय राज्य के भीतर हुआ था?
क. भारत छोड़ आन्दोलन
ख. १८५७ क्रानित
ग. दांडी मार्च
घ. अशियोअग आन्दोलन
Answer: दांडी मार्च

Read Also...  केबीसी 14 एपिसोड 53 प्रश्न और उत्तर - 18 अक्टूबर 2022

Q: वाल्मीकि रामायण में बाल, अरुन्य, और अयोध्या किसके नाम है?
क. अस्त्र
ख. राजा
ग. अशुर
घ. काण्ड
Answer: काण्ड

Q: आईपीएल की कितनी टीमो के नाम में किंग्स शब्द है?
क. एक
ख. दो
ग. तीन
घ. चार
Answer: दो

Q: किस देश ने नवम्बर 2024 में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबन्ध लगाने का कानून पारित किया है?
क. बांग्लादेश
ख. श्री लंक
ग. जापान
घ. ऑस्ट्रेलिया
Answer: ऑस्ट्रेलिया

Q: महाराजा यादवेन्द्र किस रियासत के अंतिम शासक महाराज थे?
क. पटियाला
ख. कोल्हापुर
ग. बड़ोदा
घ. कूचविहार
Answer: पटियाला

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *