फरवरी 2022 – नई नियुक्तियों की सूची

February 2022 New India and World Appointments List in Hindi

हमने यहाँ पर फरवरी 2022 में भारत और विश्व की सरकार व प्राइवेट सस्थाने की नियुक्तियो की सूची प्रकशित की है. इससे सम्बंधित प्रश्न और उत्तर आपकी सरकार नौकरी की तैयारी में पूछे जाते है.

नामसंस्थान व् नियुक्त किये जाने वाले पद का नाम
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंतडिश टीवी इंडिया का ब्रांड एंबेसडर
राकेश शर्माआईडीबीआई बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
नितिन परांजपेहिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष
संजीव सान्यालप्रधान मंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य
के.एन. राघवनइंटरनेशनल रबर स्टडी ग्रुप का नया अध्यक्ष
संजय मल्होत्राआरबीआई के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक
ताकुया त्सुमुराहोंडा कार्स इंडिया लिमिटेड का नए अध्यक्ष और सीईओ
कोरिया गणराज्य के टेबल टेनिस खिलाड़ी सियुंग मिन यूअंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का पहला उपाध्यक्ष चुना
फ़िनलैंड की आइस हॉकी खिलाड़ी एम्मा टेरहोअंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का अध्यक्ष
टेबल टेनिस खिलाड़ी, मनिका बत्राएडिडास का ब्रांड एंबेसडर
चेतन घाटेआर्थिक विकास संस्थान का नया निदेशक
जी अशोक कुमारभारत का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक
अभिनेता शाहरुख खानऑनलाइन कौशल गेमिंग कंपनी A23 का ब्रांड एंबेसडर
सांसद मनोज तिवारीखादी और बिहार के अन्य हस्तशिल्प का ब्रांड एंबेसडर
आईएएस विनीत जोशीकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नया अध्यक्ष
न्यायाधीश गीता मित्तलदिल्ली उच्च न्यायालय में प्रशासकों की समिति का अध्यक्ष
इल्कर आयसीएयर इंडिया का नया सीईओ और एमडी
देबाशीष मित्राद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का अध्यक्ष
अभिनेता पंकज त्रिपाठीकल्टिनो एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर
एन चंद्रशेखरनटाटा संस प्राइवेट लिमिटेड का अध्यक्ष
न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारीमद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
एस किशोरकर्मचारी चयन आयोग (SSC) का अध्यक्ष
संजय मल्होत्रावित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग में सचिव
प्रदीप शाहफाइजर इंडिया का अध्यक्ष
अभिनेता अक्षय कुमार2022 के विधानसभा चुनावों से पहले उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर
अभिनेत्री दिशा पटानीबाटा इंडिया लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चनडिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म मेडिबडी का ब्रांड एंबेसडर
वैज्ञानिक डॉ एस उन्नीकृष्णन नायरविक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का निदेशक
एस आर नरसिम्हनपावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
शांतिश्री धूलिपुडी पंडितजेएनयू का नया कुलपति
प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानीराष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का नया निदेशक
राहुल भाटियाइंडिगो कंपनी का प्रबंध निदेशक
सोनाली सिंहवित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के तहत लेखा महानियंत्रक
जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमारविश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) का नया अध्यक्ष
वरिष्ठ वैज्ञानिक जीए श्रीनिवास मूर्तिहैदराबाद में डीआरडीओ की प्रयोगशाला का निदेशक
खेल विभाग के पूर्व सचिव, रवि मित्तलइनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्ट्सी बोर्ड ऑफ इंडिया का अध्यक्ष
डॉ. मदन मोहन त्रिपाठीराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का महानिदेशक
आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेलब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड में गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक
लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डीरक्षा खुफिया एजेंसी का नया प्रमुख
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 1 November 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *